फिलीपींस में मंगलवार रात 6.9 तीव्रता का भूकंप आया, जिसके कारण भारी तबाही मच गई। अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार देर रात मध्य फिलीपींस प्रांत में आए तीव्र भूकंप के कारण घरों और इमारतों की दीवारें ढह गईं, जिससे कम से कम 31 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। तीव्र भूकंप के कारण बिजली आपूर्ति बाधित होने से कई इलाके अंधेरे में डूब गए।
फिलीपींस में भूकंप का कहर
फीलीपींस में मंगलवार की रात भूकंप के झटकों से धरती थर्रा उठी। मध्य फिलीपींस में रात 10 बजे 6.9 तीव्रता के भूकंप से भारी तबाही मची। इस प्राकृतिक आपदा से कई इमारतें ढह गईं। आम जनता अपने नियमित कार्यों में व्यस्त थी, तभी इस भयावह तबाही ने अपना कहर बरपाया। अभी तक इस भूकंप से कितने लोग हताहत हुए हैं, इसकी सटीक जानकारी नहीं मिली है। हालांकि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार एक वरिष्ठ अधिकारी ने 30 से अधिक लोगों के मौत की सूचना दी है। इस भूकंप से कई इमारतों और घरों को भारी नुकसान पहुंचा है। सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिससे इसकी भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है। भूकंप के कारण अपने घरों और सड़क पर गाड़ियों में चल रहे लोग तुरंत बाहर आ गए। भूकंप से एक चर्च क्षतिग्रस्त हो गया और कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित हुई। भूकंप का केंद्र सेबू प्रांत के बोगो शहर से 17 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में बताया जा रहा है। सेबू प्रांत के दानबांतायन कस्बे में बिजली आपूर्ति बाधित हुई, जहां पत्थर का चर्च स्थित है। गिरजाघर को हुए नुकसान की पूरी जानकारी फिलहाल नहीं मिल सकी है। सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है।
Heartbreaking scenes from Cebu Philippines A 6.9-magnitude quake has partially collapsed the historic Archdiocesan Shrine of Santa Rosa de Lima church a centuries-old landmark. At least 5 lives lost so far amid widespread damage. 🙏
Sending strength and support to the community… pic.twitter.com/9ngvk2VSKM
— Arshad (@im__Arshu) September 30, 2025
फिलीपींस में कई इलाकों में बिजली गुल
भूकंप से एक पत्थर का गिरजाघर क्षतिग्रस्त हो गया और कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित हुई। सेबू प्रांत के दानबांतायन कस्बे में बिजली आपूर्ति बाधित हुई। स्थानीय फॉल्ट के कारण आए भूकंप का केंद्र बोगो से लगभग 17 किलोमीटर (10 मील) उत्तर-पूर्व में था। बोगो सेबू प्रांत में कम से कम 14 निवासियों की मौत हो गई। एक अन्य आपदा-शमन अधिकारी के अनुसार इस इलाके में आना-जाना मुश्किल है क्योंकि यहां ख़तरे हैं। उन्होंने आगे बताया कि कुछ बचे हुए लोगों को अस्पताल ले जाया गया है।
भूकंप ने की जल व्यवस्था बाधित
बोगो के दक्षिण में स्थित सैन रेमीगियो कस्बे में तीन तटरक्षक कर्मियों, एक अग्निशमन कर्मी और एक बच्चे सहित छह लोगों की मौत हो गई। शहर के उप-महापौर अल्फी रेन्स ने भोजन और पानी की अपील करते हुए कहा कि भूकंप से सैन रेमीगियो की जल व्यवस्था क्षतिग्रस्त हो गई है। बोगो में भूकंप आने के कुछ घंटों बाद ही सैकड़ों डरे हुए निवासी दमकल केंद्र के पास एक घास के मैदान में अंधेरे में जमा हो गए और घर लौटने से इनकार कर दिया। कई व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को नुकसान पहुंचा है और डामर और कंक्रीट की सड़कों में गहरी दरारें पड़ गई हैं।
सावधान रहने कि जारी हुई चेतावनी
फिलीपींस सरकार ने इस भूकंप के बाद हल्की सुनामी की भी चेतावनी जारी की है। सेबू प्रांत के आसपास के क्षेत्रों, जैसे लेयटे और बिलिरान प्रांत के लोगों को तटवर्ती क्षेत्रों से दूरी बनाए रखने का आदेश जारी किया है। इस भूकंप को पहले 7.0 तीव्रता का बताया गया था, लेकिन बाद में इसे संशोधित किया गया। वहीं प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने इससे किसी भी बड़े सुनामी की आशंका को खारिज करते हुए सतर्क रहने की सलाह दी है। फिलीपीन दुनिया के सबसे अधिक आपदा संभावित देशों में से है। यह प्रशांत महासागर के “Ring Of Fire” यानी भूकंपीय भ्रंश रेखाओं के घेरे में आता है।
Ring Of Fire क्षेत्र में है फिलीपींस
फिलीपींस दुनिया के सबसे अधिक आपदा संभावित देशों में से है। यह प्रशांत महासागर के “रिंग ऑफ फायर” यानी भूकंपीय भ्रंश रेखाओं के घेरे में आता है। इस क्षेत्र में टेक्टॉनिक प्लेटों की गतिविधियां बार-बार धरती की सतह पर नुकसान पहुंचाती हैं। इसके कारण नियमित अंतराल पर इस क्षेत्र में भूकंप और ज्वालामुखी विस्फोट आते रहते हैं। यहां हर साल तूफान और चक्रवात भी आते हैं। कई बार भूकंप के झटके इतने हल्के होते हैं कि लोगों को पता ही नहीं चलता। फिलीपींस में 2013 में एक बड़े भूकंप ने काफी तबाही मचाई थी। बोहोल में आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.2 मापी गई थी, जिसके कारण सैकडों लोगों की जान गई थी।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!