Home Header News धीरेंद्र शास्त्री के बागेश्वर धाम जाएंगे पीएम मोदी, करेंगे Bageshwar Dham Cancer...

धीरेंद्र शास्त्री के बागेश्वर धाम जाएंगे पीएम मोदी, करेंगे Bageshwar Dham Cancer Hospital का भूमि पूजन

492
0
SHARE
Bageshwar Dham Cancer Hospital
 
कैंसर मरीजों के लिए बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham News) आश्रम बड़ा कैंसर हॉस्पिटल बनाया रहा है। Bageshwar Dham Cancer Hospital पर 200 करोड़ रुपए की राशि खर्च होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi at Bageshwar Dham Cancer Hospital) 23 फरवरी को इस कैंसर हॉस्पिटल का भूमि पूजन करेंगे। बागेश्वर धाम आश्रम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) ने सोशल मीडिया के माध्यम आश्रम से जुड़े समस्त श्रद्धालुओं को 22 फरवरी की रात आश्रम आने का निमंत्रण दिया है।

जानिए कैसा बनेगा Bageshwar Dham Cancer Hospital जहां होगा मुफ्त इलाज

Dhirendra Krishna Shastri ने सोशल मीडिया के माध्यम से यह बताया है कि 23 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छतरपुर जिले के गुड़ा गांव में कैंसर अस्पताल के भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान में सामूहिक विवाह में भी वर वधू को आशीर्वाद देंगे। यह सामूहिक विवाह भी बागेश्वर धाम आश्रम की ओर से संपन्न कराया जा रहा है, जिसमें 250 जोड़े विवाह सूत्र में बंधेंगे। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा बागेश्वर धाम आश्रम में कैंसर अस्पताल का निर्माण कराया जाएगा। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के अनुसार अस्पताल का नाम बागेश्वर इंस्टीट्यूट रखा जाएगा। इस कैंसर हॉस्पिटल को 200 करोड़ रुपए की लागत से बनाए जाने का लक्ष्य है। इसके अलावा इसमें लगभग 100 बिस्तर रहेंगे, जहां पर कैंसर मरीजों का इलाज होगा। बागेश्वर इंस्टीट्यूट में सेवाएं देने के लिए इंग्लैंड, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया सहित विदेशों से भी चिकित्सक आएंगे।

बागेश्वर धाम में होने वाली कथा की राशि से होगा अस्पताल का निर्माण

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने यह भी दावा किया है कि कैंसर हॉस्पिटल का निर्माण उनकी ओर से की जाने वाली कथा और अन्य आमदनी से प्राप्त राशि से किया जाएगा। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का यह भी दावा किया है कि इसका संचालन भी कथा से होने वाली आमदनी से किया जाएगा। यहां भर्ती होने वाला मरीजों को निशुल्क उपचार दिया जाएगा। PM Modi to visit Bageshwar Dham on February 23, to lay foundation for Cancer Hospital