प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्योग और स्टार्ट-अप से जुड़े लोगों, विशेषकर युवाओं से देश में बनने वाले उत्पादों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की अपील की! आकाशवाणी पर प्रसारित मन की बात कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था तेज़ी से आगे बढ़ रही है और पूरी दुनिया भारत की प्रगति को देख रही है। उद्योग और स्टार्ट-अप से जुड़े युवाओं से उत्कृष्टता पर ज़ोर, “जीरो डिफेक्ट, जीरो इफेक्ट” दोहराया!
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में देशवासियों, विशेषकर उद्योग और स्टार्ट-अप से जुड़े युवाओं से गुणवत्ता को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की अपील की। उन्होंने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था तेज़ी से आगे बढ़ रही है और वैश्विक स्तर पर भारत की भूमिका लगातार मजबूत हो रही है। ऐसे समय में देश में बनने वाले हर उत्पाद में उत्कृष्टता दिखाई देनी चाहिए।
“जीरो डिफेक्ट, जीरो इफेक्ट” पर दोहराया संदेश
प्रधानमंत्री ने लाल किले से दिए गए अपने प्रसिद्ध नारे “जीरो डिफेक्ट, जीरो इफेक्ट” को एक बार फिर दोहराया। उन्होंने कहा कि उत्पादन प्रक्रिया में दोषरहित गुणवत्ता और पर्यावरण पर न्यूनतम प्रभाव सुनिश्चित कर ही भारत विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त कर सकता है। उन्होंने देशवासियों से अपने-अपने क्षेत्रों में गुणवत्ता सुधार का संकल्प लेने का आग्रह किया।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर विशेष संदेश- मतदाता
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मतदाता लोकतंत्र की आत्मा होता है। उन्होंने सुझाव दिया कि जब कोई युवा पहली बार मतदाता बनता है, तो पूरे मोहल्ले, गांव या शहर को मिलकर उसे बधाई देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और युवाओं की भागीदारी मजबूत होगी।
संविधान निर्माताओं को श्रद्धांजलि देने का अवसर
प्रधानमंत्री ने कहा कि देश कल गणतंत्र दिवस मनाएगा। इसी दिन भारतीय संविधान लागू हुआ था। उन्होंने कहा कि यह अवसर संविधान के निर्माण में योगदान देने वाले महान नेताओं और विचारकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने का है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि भजन और कीर्तन सदियों से भारतीय संस्कृति की आत्मा रहे हैं। उन्होंने बताया कि आज की युवा पीढ़ी भक्ति को अपनी जीवनशैली से जोड़ रही है, जिससे एक नया सांस्कृतिक चलन सामने आया है। इस नए चलन को “भजन क्लबिंग” कहा जा रहा है, जो खासकर Gen Z युवाओं में तेजी से लोकप्रिय हो रहा है।
मलेशिया में भारतीय संस्कृति का संरक्षण
500 से अधिक तमिल स्कूल कर रहे हैं भाषा और संस्कृति का प्रसार! प्रधानमंत्री मोदी ने मलेशिया में रह रहे भारतीय समुदाय की सराहना की। उन्होंने बताया कि मलेशिया में 500 से अधिक तमिल स्कूल हैं, जहां तमिल भाषा के साथ-साथ अन्य विषय भी तमिल में पढ़ाए जाते हैं। इसके अलावा तेलुगु, पंजाबी और अन्य भारतीय भाषाओं को भी बढ़ावा दिया जा रहा है।
“लाल पाड़ साड़ी”- बंगाल की सांस्कृतिक पहचान को मिला वैश्विक मंच
प्रधानमंत्री ने बताया कि मलेशिया इंडिया हेरिटेज सोसाइटी द्वारा हाल ही में “लाल पाड़ साड़ी” पर आधारित एक विशेष वॉक का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि यह साड़ी बंगाल की संस्कृति से गहराई से जुड़ी हुई है और ऐसे आयोजनों से भारतीय विरासत को अंतरराष्ट्रीय पहचान मिलती है।
इंडिया एआई इम्पैक्ट समिट की घोषणा-AI क्षेत्र में भारत की उपलब्धियां होंगी प्रदर्शित
प्रधानमंत्री ने जानकारी दी कि अगले महीने आयोजित होने वाला इंडिया एआई इम्पैक्ट समिट कृत्रिम बुद्धिमत्ता के क्षेत्र में भारत की प्रगति और उपलब्धियों को दुनिया के सामने प्रस्तुत करेगा। उन्होंने कहा कि यह आयोजन तकनीक के क्षेत्र में भारत की बढ़ती ताकत को दर्शाएगा।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!