Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
March 18, 2025

मोहम्मद शमी पर एक बार फिर भड़के मौलाना, शरीयत का अपराधी करार दिया 

ICC Champions Trophy 2025 का खिताब भारतीय टीम ने अपने नाम किया। टूर्नामेंट के दौरान भारतीय तेज गेंदबाज Mohammad Shami उस समय चर्चा में आ गए थे जब उन्‍हें मैदान पर एनर्जी ड्रिंक पीते हुए देखा गया। बरेली के ऑल इंडिया मुस्लिम जमात (All India Muslim Jamat) के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा कि Shami रोजा नहीं रखकर पाप कर रहे हैं। हालांकि कई लोग शमी के बचाव में आए।

होली खेलना शरीयत में गुनाह

अब उन्‍हीं मौलवी ने तेज गेंदबाज की बेटी आयरा के होली खेलने को अवैध और शरीयत के खिलाफ बताया है। Indian Bowler Mohammad Shami की बेटी आयरा का Holi खेलते हुए एक वीडियो वायरल हुआ, जिसके बाद ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा, “शरीयत के नियमों के तहत इस्लाम में Holi खेलना गुनाह है। वह एक छोटी बच्ची है। अगर वह बिना समझे होली खेलती है, तो यह कोई अपराध नहीं है। अगर वह समझदार है और फिर भी होली खेलती है, तो इसे शरीयत के खिलाफ माना जाएगा।” रजवी ने कहा कि उन्होंने Shami को पहले भी इस्लाम के सिद्धांतों का पालन करने की सलाह दी थी। इसके बावजूद उनकी बेटी का होली मनाते हुए एक वीडियो सामने आया। उन्होंने कहा, “मैंने Shami और उनके परिवार के सदस्यों से अपील की है जो भी शरीयत में नहीं है, उसे अपने बच्चों को न करने दें। Holi हिंदुओं के लिए बहुत बड़ा त्योहार है, लेकिन मुसलमानों को होली नहीं मनानी चाहिए। अगर कोई शरीयत को जानते हुए भी होली मनाता है, तो यह गुनाह है।”

Shami ने पाप किया, इसलिए अपराधी

उन्होंने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में हाल ही में जीत के लिए भारतीय क्रिकेट टीम को भी बधाई दी। उन्होंने कहा, “मैं टीम इंडिया के कप्तान, सभी खिलाड़ियों और Mohammad Shami को उनकी सफलता के लिए तहे दिल से बधाई देता हूं।” इस महीने की शुरुआत में रजवी ने कहा था कि Shami ने रमजान के दौरान रोजा न रखके पाप किया है। शनिवार को एक वीडियो में उन्होंने सुझाव दिया कि जो लोग रोजा नहीं रख सकते, उन्हें रमजान के बाद फास्‍ट करना चाहिए। रजवी ने Shami को यह भी निर्देश दिया कि वह अपने परिवार के सदस्यों से शरीयत का अपमान न करने का आग्रह करें। 6 मार्च को Shami को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ICC चैंपियंस ट्रॉफी मैच के दौरान एनर्जी ड्रिंक पीते हुए देखा गया था, जिसके बाद मौलवी ने कहा था, “शरीयत की नजर में वह अपराधी है। उसे ऐसा बिल्कुल नहीं करना चाहिए था।” उन्होंने शमी को शरीयत के नियमों का पालन करने की सलाह दी थी। उन्होंने कहा था कि इस्लाम में रोज़ा रखना अनिवार्य है। शरीयत के नियमों का पालन करना सभी मुसलमानों की जिम्मेदारी है। अगर कोई व्यक्ति जानबूझकर रोजा नहीं रखता है तो इस्लामी कानून के अनुसार उसे पापी माना जाता है।

Shami को निभानी चाहिए जिम्मेदारी

उन्होंने कहा कि क्रिकेट खेलना बुरा नहीं है, लेकिन मोहम्मद शमी को अपनी धार्मिक जिम्मेदारियां निभानी चाहिए। मैं शमी को शरिया के नियमों का पालन करने और अपने धर्म के प्रति जिम्मेदार होने की सलाह देता हूं।

Latest News

Popular Videos