app-store-logo
play-store-logo
August 13, 2025

सालासर बालाजी से लौट रहे श्रद्धालुओं की पिकअप की हुई ट्रेलर से टक्कर, 11 श्रद्धालुओं की मौत

The CSR Journal Magazine
पिकअप वाहन में सवार लोग खाटू श्याम और सालासर बालाजी मंदिर के दर्शन कर उत्तर प्रदेश के एटा स्थित अपने गांव लौट रहे थे, तभी मनोहरपुर राजमार्ग पर एक भीषण दुर्घटना का शिकार हो गए। मरने वालों में 7 बच्चे और 4 महिला शामिल हैं। 9 लोगों को गंभीर अवस्था में जयपुर रेफर कर दिया गया।

यूपी के श्रद्धालुओं की राजस्थान में भीषण हादसे में मौत

दौसा जिले के सैंथल थाना क्षेत्र के बापी में बुधवार भोर में करीब 4:00 बजे पिकअप गाड़ी खड़े ट्रेलर में घुस गई। हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 7 बच्चे और 4 महिलाएं शामिल हैं। शवों को दौसा जिला अस्पताल के मोर्चरी में रखा गया है। इसके अलावा करीब 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उन्हें जयपुर रेफर कर दिया गया है। सभी श्रद्धालु यूपी के रहने वाले थे और सालासर बालाजी से दर्शन करके लौट रहे थे।

एटा के रहने वाले थे सभी सालासर श्रद्धालु

पुलिस जांच में सामने आया है कि पिकअप में सवार सभी लोग उत्तर प्रदेश के एटा के असरौली गांव के रहने वाले थे। पिकअप में 23 से ज्यादा भक्त थे। इनमें 10 की मौत दौसा में ही हुई जबकि एक महिला की मौत जयपुर में इलाज के दौरान हुई। महिला ने सवाई मानसिंह अस्पताल में दम तोड दिया। मरने वालों में सीमा (25), सौरभ (35), पूर्वी (3), शीला (35), अंशु (26), दक्ष (12 और प्रियंका (35) हैं। 4 मृतकों की शिनाख्त अभी नहीं हुई है।

मौत का आंकड़ा बढ़ने की आशंका

असरौली जिला एटा यूपी के रहने वाले यह लोग दो पिकअप पर सवार होकर सालासर बालाजी से दर्शन करके वापस लौट रहे थे। इसी दौरान एक पिकअप आगे निकल गई, और दूसरी पिकअप बापी के पास खड़े ट्रेलर में घुस गई, जिसमें कई लोग घायल हो गए। पिकअप वाहन और ट्रेलर की भिड़ंत के कारण हुई इस दुर्घटना में कई घायल लोगों की हालत गंभीर है, जिसके चलते मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। स्थानीय पुलिस और दौसा प्रशासन ने घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों और अस्पतालों में भर्ती कराया है।

पुलिस फोर्स जिला अस्पताल पहुंची

सूचना पर दौसा सीओ रवि प्रकाश शर्मा, सैंथल थाना पुलिस, कोतवाली थाना पुलिस, सदर थाना पुलिस दौसा जिला अस्पताल के पहुंचे। घायलों का हाल जाना और बेहतर इलाज की तसल्ली भी दी। सूचना पर दौसा जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार और पुलिस अधीक्षक सागर आनंद भी जिला अस्पताल पहुंचे।

CM भजनलाल शर्मा ने जताया शोक

प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा है, “दौसा में भीषण सड़क हादसे में जनहानि का समाचार अत्यंत दु:खद है। जिला प्रशासन को घायलों का त्वरित एवं समुचित उपचार सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान दें व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।”
इस बीच, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और अन्य नेताओं ने भी घटना पर दुख व्यक्त किया।

UP CM योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर संवेदना व्यक्त की

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार 13 अगस्त को राजस्थान के दौसा में हुए सड़क हादसे में मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजस्थान के दौसा में हुए सड़क हादसे पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। अधिकारियों को राजस्थान सरकार के अधिकारियों के साथ समन्वय करने के निर्देश दिए गए हैं,” उत्तर प्रदेश CMO ने एक बयान में कहा।

‘वहां कई दुर्घटनाएं होती हैं’- किरोड़ी लाल मीणा

राजस्थान के मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने दौसा दुर्घटना स्थल के पुनर्निर्माण में केंद्र से सहयोग मांगा है। किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि दौसा में उस स्थान पर कई दुर्घटनाएं हुई हैं जहां एक पिकअप ट्रक एक ट्रेलर ट्रक से टकरा गया है, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई।
किरोड़ी लाल मीणा ने बताया, “इतनी बड़ी घटना बहुत कम होती है। जिस जगह यह हादसा हुआ, वहां कई दुर्घटनाएं होती रहती हैं। हम केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि वह इस जगह के पुनर्निर्माण के लिए राशि आबंटित करे।”

तीन दिन पहले भी हुआ था हादसा

तीन दिन पहले भी इसी दौसा-मनोहरपुर नेशनल हाईवे पर टैंकर और कार की टक्कर में 5 लोगों की मौत हो चुकी है। लगातार हो रहे इन हादसों ने इस मार्ग की सड़क सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोग यहां डिवाइडर बनाने और रास्ते को फोन लेन करने की मांग लंबे समय से करते आ रहे हैं।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!

Latest News

Popular Videos