अदाणी समूह के मालिक गौतम अदाणी की पहल से उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh News) की 4 साल की एक बच्ची को नई जिंदगी मिलने वाली है। दरअसल गंभीर दिल की बीमारी से जूझ रही मनुश्री को SGPGI में ऑपरेशन के लिए 1 लाख 25 हजार रुपए की जरूरत हैं। जैसे ही ये बात Gautam Adani तक पहुंची उन्होंने तुरंत मदद के हाथ बढ़ाये हैं। उत्तर प्रदेश के लखनऊ में आशुतोष त्रिपाठी ने सोशल मीडिया के माध्यम से दो दिन पहले ही मदद की गुहार लगाई थी।
इस बीच अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने खुद ट्वीट कर बताया कि मनुश्री की मदद के लिए अडानी फाउंडेशन उनके परिवार से मिलेगा और इलाज के लिए हर संभव मदद भी करेगा। गौतम अदाणी ने लखनऊ के आशुतोष के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा कि मनुश्री जल्द ही ठीक हो जाएगी। अदाणी फाउंडेशन के लोगों को उसके परिवार से संपर्क करने के लिए बोला हैं। अडानी फाउंडेशन हर वो संभव मदद करेगा जिससे कि वो जल्द ही स्कूल में वापसी कर अपने दोस्तों के साथ खेल सके।
