app-store-logo
play-store-logo
October 12, 2025

बलूचिस्तान में सेना के स्कूल बस में आत्मघाती बम धमाके में 4 बच्चों की मौत

The CSR Journal Magazine
Suicide Bomb Blast: बलूचिस्तान में आज एक स्कूल बस के पास आत्मघाती बम धमाके का मामला सामने आया है। इस धमाके में अब तक 4 बच्चों की मौत हो चुकी है, और 38 बच्चे घायल हुए हैं।
पाकिस्तान (Pakistan) के बलूचिस्तान (Balochistan) प्रांत में पिछले काफी समय से राजनीतिक उथल-पुथल चल रही है। बलूचिस्तान में बलूच नेता, पाकिस्तानी सरकार और सेना के खिलाफ हैं और अपने प्रांत को पाकिस्तान से आज़ाद कराने के लिए आवाज़ उठा रहे हैं। बलूच नेता मीर यार बलूच तो प्रांत की आज़ादी का भी ऐलान कर चुका है और भारत समेत दुनियाभर के देशों से बलूचिस्तान को एक आज़ाद देश के तौर पर मान्यता देने की मांग कर रहा है। इसी बीच आज बलूचिस्तान के ख़ुज़दार (Khuzdar) जिले में एक आत्मघाती बम धमाके (Suicide Bomb Blast) का मामला सामने आया है।

बम से लदी कार ने स्कूल बस को मारी टक्कर

Suicide Bomb Blast: बलूचिस्तान प्रांत के ख़ुज़दार जिले में आज, बुधवार, 21 मई को बम से लदी एक कार ने पास से जा रही एक स्कूल बस को जोर की टक्कर मारी। इससे भीषण धमाका हुआ। बस, बच्चों को स्कूल ले जा रही थी। आत्मघाती बम धमाके की वजह से बस पूरी तरह जल गई। इस आत्मघाती बम धमाके में 4 बच्चों की मौत हो गई और 38 घायल हो गए। घायल बच्चों को नज़दीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। इनमें से कई बच्चों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। ऐसे में मृतकों का आंकड़ा बढ़ने की भी आशंका जताई जा रही है।

सेना के स्कूल की थी बस, मामले की जांच शुरू

Suicide Bomb Blast: जिस स्कूली बस पर आत्मघाती हमला किया गया, वो सेना के स्कूल की बस थी। ऐसे में सैन्य पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल किसी संगठन ने इस हमले की ज़िम्मेदारी नहीं ली है, पर इसके पीछे बलूच विद्रोहियों का हाथ बताया जा रहा है, जो अक्सर ही इस तरह के हमलों को अंजाम देते हैं। सूचना मिलने पर पुलिस के साथ ही फ्रंटियर कॉर्प्स (FC) और अन्य एजेंसियां घटना स्थल पर पहुंचीं। सबूत इकट्ठा किए गए और आगे की जांच शुरू की गई। गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने विस्फोट की कड़ी निंदा की है।उन्होंने बच्चों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया और उनके परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। नकवी ने कहा, “मासूम बच्चों को निशाना बनाने वाले दरिंदे किसी भी तरह की नरमी के हकदार नहीं हैं। मासूम बच्चों पर हमला करके दुश्मन ने बर्बरता का परिचय दिया है।”
Suicide Bomb Blast: गृह मंत्री ने आगे कहा, “स्कूल बस पर हमला देश में अस्थिरता पैदा करने के लिए दुश्मन की एक जघन्य साजिश है। देश की एकता के साथ हम हर साजिश को नाकाम कर देंगे।”
Suicide Bomb Blast: अभी कल ही पाकिस्तान (Pakistan) के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत (Khyber Pakhtunkhwa) के उत्तरी वजीरिस्तान (North Waziristan) में एक ड्रोन हमला हुआ है। आरोप है कि मीर अली इलाके के हुरमज गांव में पाकिस्तान एयरफोर्स ने यह हमला (Drone Strike) किया है। इसमें चार बच्चों की मौत हो गई है और पांच लोग घायल हैं। यह हमला सोमवार, 19 मई को हुआ जब बच्चे अपने घर के बाहर खेल रहे थे और अचानक पाकिस्तान एयरफोर्स के क्वाडकॉप्टर ने बम गिरा दिया। बच्चों की दर्दनाक मौत से खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान समेत पूरे इलाके में जबरदस्त गुस्सा है। अब सेना के स्कूल बस हादसे में मृत बच्चों की खबर ने पाकिस्तान में उथल-पुथल मचा कर रख दी है।

Latest News

Popular Videos