app-store-logo
play-store-logo
October 28, 2025

ChatGPT Go Free Subscription in India: OpenAI का बड़ा ऐलान! भारतीय यूज़र्स को एक साल तक फ्री मिलेगा ChatGPT Go सब्सक्रिप्शन

The CSR Journal Magazine
ChatGPT Go Free Subscription in India: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) के क्षेत्र में दुनिया की सबसे चर्चित कंपनी OpenAI ने भारत के यूज़र्स के लिए एक बड़ा तोहफा देने की घोषणा की है। कंपनी ने ऐलान किया है कि 4 नवंबर 2025 से ChatGPT Go का सब्सक्रिप्शन भारतीय यूज़र्स को पूरे एक साल तक बिल्कुल मुफ्त मिलेगा। यह ऑफर लिमिटेड टाइम प्रमोशन के तहत दिया जाएगा और इसकी शुरुआत भारत में आयोजित होने वाले OpenAI Developers Day Bengaluru 2025 से होगी।

ChatGPT Go Free Subscription in India: क्या है ChatGPT Go?

OpenAI का नया सब्सक्रिप्शन प्लान ChatGPT Go, उन यूज़र्स के लिए बनाया गया है जो ज्यादा मैसेज लिमिट, फाइल अपलोड, और इमेज जनरेशन जैसी एडवांस सुविधाएं चाहते हैं। इसे अगस्त 2024 में भारत में लॉन्च किया गया था। लॉन्च के बाद सिर्फ एक महीने में ही ChatGPT के पेड सब्सक्राइबर्स की संख्या दोगुनी हो गई थी। इस प्लान को कंपनी ने खास तौर पर India-first AI Experience के रूप में पेश किया था, ताकि ज्यादा से ज्यादा भारतीय कम कीमत में हाई-एंड AI फीचर्स का उपयोग कर सकें।

भारत में तेजी से बढ़ रहा है AI का उपयोग

OpenAI ने बताया कि भारत अब ChatGPT के लिए दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा और सबसे तेज़ी से बढ़ता मार्केट बन चुका है। कंपनी के मुताबिक, लाखों भारतीय यूज़र्स डेवलपर्स, स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल्स रोजाना ChatGPT का इस्तेमाल कर रहे हैं। OpenAI का यह कदम न सिर्फ भारत में AI तकनीक की पहुंच बढ़ाने की दिशा में अहम है, बल्कि यह भारत सरकार की “India AI Mission” पहल को भी मजबूत करेगा।

कौन ले सकेगा इसका फायदा?

कंपनी ने कहा है कि जो यूज़र्स 4 नवंबर से शुरू होने वाले प्रमोशनल पीरियड में ChatGPT Go के लिए साइन अप करेंगे, उन्हें यह सर्विस पूरे 12 महीने तक फ्री मिलेगी। खास बात यह है कि जो यूज़र्स पहले से ChatGPT Go के सब्सक्राइबर हैं, वे भी इस ऑफर का फ्री बेनिफिट उठा पाएंगे। यानि नए और पुराने दोनों तरह के यूज़र्स को यह सुविधा दी जाएगी, जो भारत जैसे तेजी से डिजिटल होते देश में AI Democratisation की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

OpenAI का इंडिया फोकस और बड़ा कदम

यह पहली बार नहीं है जब OpenAI ने भारत के लिए विशेष ऑफर की घोषणा की है। कंपनी लगातार भारत में अपनी पहुंच बढ़ाने की कोशिश कर रही है। ChatGPT Go Free Subscription in India, कंपनी की उस रणनीति का हिस्सा है जिसके तहत OpenAI आने वाले समय में भारत को AI डेवलपमेंट और उपयोग का केंद्र बनाना चाहता है। डेवलपर्स डे इवेंट के जरिए कंपनी भारतीय टेक इंडस्ट्री के साथ अपने रिश्ते मजबूत करने जा रही है, जहां नए AI टूल्स और ChatGPT से जुड़ी अपकमिंग इनोवेशन का प्रदर्शन भी किया जाएगा। OpenAI का यह ऑफर भारतीय यूज़र्स के लिए एक Historic Move साबित हो सकता है। एक तरफ जहां दुनिया के कई देशों में AI सेवाएं महंगी हो रही हैं, वहीं भारत में इसे फ्री देना OpenAI की India-Centric Growth Strategy को दर्शाता है। AI की पहुंच आम लोगों तक बढ़ाने और भारत को ग्लोबल टेक इनोवेशन हब बनाने की दिशा में यह कदम एक Game Changer साबित हो सकता है।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
App Store –  https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540 
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos