app-store-logo
play-store-logo
September 6, 2025

मेरठ में ‘न्यूड गैंग’ ने मचाया आतंक, महिलाओं में डर का माहौल

The CSR Journal Magazine
Meerut News: मेरठ में न्यूड लड़कों ने दहशत फैला रखी है। बीते 6 दिन में महिलाओं पर 2 बार हमले हुए हैं। महिलाओं को चोटें भी आईं, मगर उनके साथ कुछ अश्लीलता होने से पहले उन्हें बचा लिया गया। महिलाओं ने जो बयान दिए, वो चौंकाने वाले हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि यह इस तरह की चौथी घटना है। लोक-लाज के डर से पिछली घटनाओं की रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई थी। लेकिन उन्हें लगता है कि मामला अब हाथ से निकल गया है और पुलिस के हस्तक्षेप की जरूरत है।

मेरठ में मचाया न्यूड गैंग ने आतंक

 उत्तर प्रदेश के मेरठ में इन दिनों महिलाएं एक अजीबोगरीब डर में जी रही हैं। डर है ‘न्यूड गैंग’ का! इस गैंग के सदस्य नग्न अवस्था में आते हैं और महिलाओं को सुनसान इलाकों में घसीटते हैं। जिले में इस तरह का चौथा मामला सामने आया है। इस तरह की घटना को अंजाम देने वालों को ‘न्यूड गैंग’ का सदस्य कहा जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि यह इस तरह की चौथी घटना है। लोक-लाज के डर से पिछली घटनाओं की रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई थी। लेकिन उन्हें लगता है कि मामला अब हाथ से निकल गया है और पुलिस के हस्तक्षेप की जरूरत है।

कभी ड्रोन, तो कभी बंदर, और अब न्यूड गैंग का आतंक

कभी ड्रोन वाला भूत तो कभी कुछ!  यूपी में हर दिन एक नया आतंक देखने को मिलता है। जैसे-तैसे ड्रोन का मामला शांत हुआ तो एक नया गैंग चर्चाओं में आ गया। वो भी ऐसा वैसा नहीं न्यूड गैंग! जी हां, नंगे बदन, लंबे घने बाल वाले 2 लड़के चुपके से आते हैं और लड़की को देखते ही हमला कर देते हैं। लड़कियों को खेत में ले जाते हैं और जबरदस्ती करने की कोशिश करते हैं। मेरठ के दौराला क्षेत्र में महिलाओं पर बुरी नजर रखने वाले कथित ‘न्यूड गैंग’ का खौफ बढ़ता जा रहा है। अब तक चार ऐसे मामले सामने आ चुके हैं जिनमें आरोपियों ने बिना कपड़ों के महिलाओं को सुनसान क्षेत्रों में घसीटने का प्रयास किया। हालिया घटना ने गांववालों और पुलिस दोनों की चिंता बढ़ा दी है।

महिलाओं को सुनसान में खींचकर ज़बरदस्ती की कोशिश

हाल ही में, जो मामला पुलिस को रिपोर्ट किया गया, उसमें भराला गांव में दो लोगों ने एक महिला को खेत में घसीटने की कोशिश की, जब वह अकेले अपने काम की जगह पर जा रही थी। महिला चीखी और किसी तरह उनके चंगुल से छूटने में कामयाब रही। शोर सुनकर ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंच गए और खेतों को चारों ओर से घेर लिया। लेकिन कोई नहीं मिला।

महिला ने बदला काम और रास्ता

इस घटना से डरी महिला ने अपनी नौकरी तक बदल दी है। उसका कहना है कि अब वह दूसरे रास्ते से काम पर जाती है। महिला के पति ने बताया कि परिवार बेहद डरा हुआ है और उसे लगातार सुरक्षा की चिंता सता रही है। गांव में कुछ लोग मानते हैं कि यह ‘न्यूड गैंग’ असल में मौजूद है और केवल महिलाओं को ही निशाना बना रहा है। वहीं कुछ लोग इसे अफवाह और शरारती तत्वों की करतूत मानते हैं, जिनका मकसद पुलिस और प्रशासन की छवि खराब करना है।

पुलिस के पास आया मामला

रिपोर्ट के अनुसार जब उनसे पूछा गया कि वे कैसे दिख रहे हैं, तो महिला ने अपने परिवार वालों को बताया कि आरोपियों ने कपड़े नहीं पहने थे। घटना से डरी हुई महिला ने अब अपनी नौकरी बदल ली है और काम पर जाने के लिए दूसरा रास्ता अपनाती है, जिस भराला और इकलौता गांव में न्यूड लड़कों ने महिलाओं पर हमले किए, वो दिल्ली से उत्तराखंड जाने वाले NH-58 पर सिवाय टोल प्लाजा के पास सिर्फ 2 Km अंदर जाने वाले रास्ते पर पड़ते हैं। मेरठ के इन गांवों में जो कुछ चल रहा है, उसकी दहशत 25 Km के दायरे में फैल चुकी है।

किसी ने पंचायत चुनाव से जोड़ा, कोई दुश्मनी बता रहा

ये गांव दौराला के भराला-सिवाया रूट पर पड़ता है। खेतों से लेकर पूरे गांव में सिर्फ एक ही चर्चा सुनाई दे रही है, वो भी उन लड़कों की, जो बिना कपड़ों के खेतों के अंदर बैठे रहते हैं। खेतों के करीब से गुजरने वाली महिलाओं को खींच ले जाते हैं। गांव के लोगों से बातचीत करने के बाद पता लगा कि इसके पीछे 2 कारण भी हो सकते हैं। पहला- पंचायत चुनाव होने वाले हैं, कोई गांव में दहशत फैलाकर पॉलिटिकल माइलेज तो नहीं लेना चाहता। दूसरा- आसपास के गांव के लड़के किसी विवाद के चलते अकेले जाती महिलाओं को टारगेट करके खौफ का माहौल बनाना चाहते हों।

पुलिस के हाथ अब तक नहीं लगी सफलता

न्यूड गैंग के आतंक की खबर मिलते ही पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई। दौराला थाना पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कई खेतों को खंगाला। बाकायदा ड्रोन से भी निगरानी की और आसमान से भी न्यूड गैंग के सदस्यों को ढूंढने के लिए पूरी ताकत लगा दी। शनिवार को कई घंटे ड्रोन की मदद से खेतों का सर्च ऑपरेशन चलाया गया। फिर एडीजी मेरठ जोन भानु भास्कर और एसएसपी मौके पर पहुंचे।
पुलिस और ग्रामीणों ने भी कई खेतों की खाक छानी। इतना ही नहीं आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खगाला गया। ग्रामीणों ने भी कई रास्तो पर पहरा दिया और पैनी नजर रखी। पुलिस ने भी कई सदिग्धों से पूछताछ की है। ड्रोन की मदद से एक-एक पॉइंट पर सर्च अभियान चलाया गया। अभी तक इस गैंग का कोई सदस्य हत्थे नहीं लगा है।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!

Latest News

Popular Videos