Superstar Amitabh Bachchan के दामाद Nikhil Nanda और एक ट्रैक्टर कंपनी के कुछ अन्य अधिकारियों के खिलाफ उत्तर प्रदेश के दातागंज पुलिस थाने में Fraud और Abetmend To सूइसाइड का मामला दर्ज़ हुआ है। सूत्रों से मिली खबर के अनुसार कंपनी के CMD Nikhil Nanda, UP Head, एरिया मैनेजर, सेल्स मैनेजर, Shahjahanpur डीलर और अन्य 3 के खिलाफ कोर्ट के ऑर्डर के बाद मामला दर्ज़ किया गया। इस सभी पर ट्रैक्टर एजेंसी ओनर Jitendra Singh को आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया गया है।
Victim Jitendra Singh के भाई ने लगाया कंपनी पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप
Victim Jitendra Singh के भी Gyanendra ने बताया कि उनका भाई Dataganj में Jai Kishan Traders नाम से ट्रैक्टर एजेंसी चलाता था। पहले पहल Jitendra अपने पार्टनर लल्ला बाबू के साथ मिलकर काम कर रहा था। लेकिन एक फॅमिली मैटर में लल्ला बाबू को जाईल की सज़ा होने के बाद जितेंद्र अकेले ही एजेंसी संभालने लगा।
Nikhil Nanda ने सेल्स बढ़ाने के लिए बनाया प्रेशर
Gyanendra के अनुसार ट्रैक्टर कंपनी के CMD Nikhil Nanda ने कंपनी के अन्य अधिकारियों के साथ मिलकर Jitendra पर सेल्स बढ़ाने के लिए अत्यधिक दबाव बनाना शुरू कर दिया। सेल्स न बढ़ने पर Jai Kishan Traders का डीलरशिप License रद्द कर देने की धमकी भी दी। अत्यधिक मानसिक दबाव से परेशान होकर Jitendra ने अपनी पीड़ा परिवार से शेयर की। नवंबर 21 ,2024 के दिन कंपनी के कुछ लोग Jitendra के पास पहुँच गए और उसे और धमकी भी भी दी। परेशान जितेंद्र ये मानसिक यंत्रणा झेल नहीं पाया और अगले दिन 22 तारीख को उसने खुदकुशी कर ली।
पुलिस ने नहीं लिया कोई एक्शन कोर्ट की फटकार से पहले
Jitendra Singh के परिवार का कहना है कि पुलिस ने पहले उनकी बात सुनने से मना कर दिया और उनकी कम्प्लैन्ट तक दर्ज़ नहीं की। लेकिन कोर्ट की दखलंदाजी के बाद पुलिस ने अब जाकर Nikhil Nanda और अन्य के खिलाफ Fraud और Amendment To Suicide का केस दर्ज़ किया। Jitendra Singh के पिता शिव Singh के अनुसार उन्हे Nikhil Nanda के Connections के बारे में कुछ नहीं पता था। बस ये पता था की कंपनी ही उनके बेटे की मौत की जिम्मेदार है। Dataganj पुलिस के स्टेशन-इन-चार्ज Gaurav Vishnoi ने केस की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच जारी है।