कहां धरती पर सबसे आखिरी में मनाया जाता है नए साल का जश्न?
New Year 2026 का जश्न पूरी दुनिया में धूमधाम से मनाया जा रहा है। भारत से लेकर अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, चीन और जापान तक लोग नए साल का स्वागत कर चुके हैं। हर देश अपने-अपने टाइम जोन के हिसाब से आधी रात को 1 जनवरी में प्रवेश करता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि धरती पर ऐसी भी जगह है, जहां नया साल सबसे आखिर में मनाया जाता है?
सबसे पहले और सबसे आखिर में नया साल कहां?
दुनिया में सबसे पहले New Year की शुरुआत प्रशांत महासागर में स्थित किरिमाती (Kiritimati Island) में होती है, जो UTC+14 टाइम जोन में आता है। इसके ठीक उलट, दुनिया में सबसे आखिरी बार नया साल अमेरिका के कुछ द्वीपों पर मनाया जाता है। इन द्वीपों में मुख्य रूप से American Samoa और Baker Island शामिल हैं।
क्यों सबसे आखिर में आता है यहां नया साल?
दरअसल, इन द्वीपों का टाइम जोन UTC−12 है, जो दुनिया का सबसे पीछे चलने वाला समय माना जाता है। जब भारत, एशिया, यूरोप और अमेरिका के ज्यादातर हिस्सों में लोग 1 जनवरी मना चुके होते हैं, तब इन द्वीपों पर अभी भी 31 दिसंबर चल रहा होता है। यही वजह है कि यहां सबसे आखिरी में New Year 2026 की एंट्री होती है। टाइम जोन की इस व्यवस्था के कारण American Samoa और आसपास के कुछ द्वीपों को Last Place on Earth to Celebrate New Year कहा जाता है।
क्या इन द्वीपों पर लोग रहते हैं?
यह जानना भी दिलचस्प है कि Baker Island और Howland Island जैसे कुछ द्वीपों पर कोई स्थायी आबादी नहीं रहती। ये द्वीप ज्यादातर निर्जन हैं और वैज्ञानिक या प्रशासनिक गतिविधियों के लिए ही इस्तेमाल होते हैं। हालांकि American Samoa में आबादी रहती है और यहां के लोग दुनिया के सबसे आखिरी New Year Celebration का गवाह बनते हैं।
न्यू ईयर की आखिरी सीमा क्यों मानी जाती है ये जगह?
समय की गणना में इन्हीं द्वीपों को New Year की आखिरी सीमा माना जाता है। जैसे ही यहां 1 जनवरी की शुरुआत होती है, उसके बाद पूरी धरती पर कहीं भी नया साल बाकी नहीं रहता। यही कारण है कि ये द्वीप Time Zone और New Year Facts से जुड़े सवालों में खास महत्व रखते हैं। हर साल की तरह New Year 2026 में भी यही नियम लागू हुआ है, जहां दुनिया के एक हिस्से में जश्न खत्म हो चुका था, वहीं इन द्वीपों पर नया साल सबसे आखिर में शुरू हुआ।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
In a significant blow to trans-border smuggling networks, the Border Security Force (BSF) apprehended an Indian national attempting to transport a substantial quantity of...
Top companies operating in India often focus on healthcare, education and other such sectors with the aim of empowering the country’s less privileged population....