यूपीए कार्यकाल में 42 आतंकी हमले और 853 मौतें, NDA शासन में 8 सालों में सिर्फ 7 हमले
NDA vs UPA Terrorist Attacks, Hinterland Terrorism: भारत की आंतरिक सुरक्षा को लेकर एक महत्वपूर्ण खुलासा सामने आया है। सूचना के अधिकार (RTI) के तहत मिली जानकारी के अनुसार मोदी सरकार के कार्यकाल में देश के भीतर आतंकवादी हमलों में 83% की गिरावट आई है। गृह मंत्रालय के अनुसार, साल 2004 से 2013 के बीच यानी यूपीए शासन के दौरान देश में 42 आतंकी हमले हुए थे, जिनमें 853 नागरिकों और 18 सुरक्षाकर्मियों की जान गई थी। वहीं साल 2014 से 2022 के बीच, एनडीए सरकार के 8 सालों में सिर्फ 7 आतंकी हमले हुए, जिनमें 11 नागरिकों और 11 सुरक्षाकर्मियों की जान गई। ये आकड़े देश के भीतर हुआ आतंकी हमले के है ना कि बॉर्डर के।
NDA vs UPA Terrorist Attacks: यूपीए शासनकाल यानी कांग्रेस सरकार में बड़े आतंकी हमले
यूपीए शासन में हुए प्रमुख हमलों में 2008 का 26/11 मुंबई हमला, रामपुर, जयपुर, बेंगलुरु, अहमदाबाद, दिल्ली, मालेगांव, अगरतला, इम्फाल और असम जैसे शहरों में हुए आतंकी हमले शामिल हैं। वहीं 2006 में मुंबई लोकल ट्रेनों में 7/11 बम धमाके, अहमदाबाद रेलवे स्टेशन, और मालेगांव ब्लास्ट जैसे भयानक हमले देश को झकझोर चुके हैं।
Terrorist Attacks India UPA NDA Comparison: पीएम मोदी के NDA शासन में दिखा सख्त रुख
एनडीए सरकार के कार्यकाल में आतंकवाद पर स्पष्ट और सख्त नीति अपनाई गई। आंकड़ों के अनुसार, मोदी सरकार की “Zero Tolerance for Terrorism” नीति के तहत देश के आंतरिक हिस्सों में आतंकी गतिविधियों को लगभग समाप्त कर दिया गया।
सरकार द्वारा उठाए गए सख्त कदम:
केंद्रीय सुरक्षा बलों को अधिक संसाधन और अधिकार देना, राज्य पुलिस बलों के आधुनिकीकरण पर जोर, इंटेलिजेंस नेटवर्क को तकनीकी रूप से मजबूत करना, UAPA और NIA जैसे कड़े कानूनों को और प्रभावी बनाना शामिल है।
देश को अपने सुरक्षाबलों पर गर्व
RTI के माध्यम से यह जानकारी सामने लाने वाले प्रफुल्ल सारडा ने कहा कि यह आंकड़े सिर्फ नंबर नहीं हैं, ये दोनों सरकारों की सुरक्षा नीति की वास्तविकता को दर्शाते हैं। मोदी सरकार ने जिस तरीके से आतंकी गतिविधियों को काबू में लाया है, वो प्रशंसनीय है। इन आंकड़ों से यह साफ होता है कि मोदी सरकार ने आतंकवाद पर प्रभावी नियंत्रण पाया है। देश को अपनी भारतीय सेना, पुलिस बलों और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों पर गर्व है, जिन्होंने कठिन परिस्थितियों में भी अपनी जान की बाज़ी लगाकर देशवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित की। Modi Government Terrorism Policy