app-store-logo
play-store-logo
October 1, 2025

उद्घाटन से पहले Gautam Adani ने लिया Navi Mumbai International Airport का जायजा

The CSR Journal Magazine
Gautam Adani Navi Mumbai International Airport: देश के महत्वाकांक्षी नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Navi Mumbai International Airport) ने अपने औपचारिक उद्घाटन से पहले अंतिम चरण में प्रवेश कर लिया है। उद्घाटन से पहले अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी ने एयरपोर्ट का दौरा किया और इसकी तैयारियों का निरीक्षण किया।

गौतम अदाणी ने लिया तकनीकी प्रगति और संचालन का लिया जायजा

अदाणी ने एयरपोर्ट के तकनीकी सिस्टम, रनवे, टर्मिनल बिल्डिंग, सुरक्षा प्रोटोकॉल और रिटेल सुविधाओं का विस्तार से निरीक्षण किया। उन्होंने पूरी तरह से संचालन की क्षमता और यात्री अनुभव के हर पहलू का जायजा लिया। NMIA की पूरी तरह से परिचालन होने पर यह एयरपोर्ट प्रति वर्ष 9 करोड़ यात्रियों को संभालने में सक्षम होगा, जिससे यह विश्व के सबसे बड़े और अत्याधुनिक एयरपोर्टों में शामिल हो जाएगा।

Gautam Adani Navi Mumbai International Airport: कर्मचारियों और टीम से मुलाकात

इस दौरे के दौरान गौतम अदाणी ने निर्माण कार्यों में लगे मजदूरों, इंजीनियरों, प्रोजेक्ट टीम के सदस्यों, दमकलकर्मियों और टर्मिनल के रिटेल आउटलेट में कार्यरत दिव्यांग कर्मचारियों से भी मुलाकात की। उन्होंने एयरपोर्ट को आकार देने वाले हर व्यक्ति के योगदान की सराहना की और उनकी मेहनत और समर्पण के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि यहां हर रनवे, हर टर्मिनल और हर गेट हजारों हाथों और दिलों से जुड़ा हुआ है। नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट केवल एक इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट नहीं है, बल्कि यह भारत की भावना और सामूहिक प्रयास का प्रतीक है।

प्रधानमंत्री 8 अक्टूबर 2025 को एयरपोर्ट का औपचारिक उद्घाटन करेंगे

प्रधानमंत्री 8 अक्टूबर 2025 को एयरपोर्ट का औपचारिक उद्घाटन करेंगे। यह एयरपोर्ट न केवल मुंबई की हवाई सेवाओं में भीड़भाड़ कम करने में मदद करेगा, बल्कि क्षेत्रीय और राष्ट्रीय आर्थिक विकास को भी प्रोत्साहित करेगा। विशेषज्ञों के अनुसार, NMIA के चालू होने से भारत के एयरोस्पेस और हवाई परिवहन नेटवर्क को नई गति मिलेगी और यह देश के लिए भविष्य का द्वार बनकर उभरेगा। NMIA में आधुनिक तकनीक के साथ यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया गया है। इसमें विस्तृत रनवे, अत्याधुनिक टर्मिनल, आधुनिक रिटेल और खान-पान सुविधाएं, स्मार्ट सुरक्षा सिस्टम और हवाई यातायात नियंत्रण जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इसके अलावा, एयरपोर्ट के संचालन में सस्टेनेबिलिटी और ऊर्जा कुशल तकनीक को प्राथमिकता दी गई है।

महाराष्ट्र के हवाई परिवहन के लिए मील का पत्थर है Navi Mumbai International Airport

नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का उद्घाटन न केवल महाराष्ट्र के हवाई परिवहन के लिए मील का पत्थर है, बल्कि यह भारत की वैश्विक कनेक्टिविटी और आर्थिक विकास की दिशा में एक अहम कदम भी साबित होगा। गौतम अदाणी का यह दौरा एयरपोर्ट की तैयारियों और संचालन क्षमता का भरोसा दर्शाता है, और इसे विश्व स्तरीय एयरपोर्ट बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
App Store –  https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540 
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos