Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
April 15, 2025

Mumbai Water Tanker Strike: मुंबई में पानी के टैंकरों की हड़ताल के बीच BMC अब खुद करेगी ये काम

Mumbai Water Tanker Strike: मुंबई में टैंकर हड़ताल खत्म न होने पर बीएमसी ने आपदा प्रबंधन कानून के तहत बड़ा कदम उठाया है। बीएमसी अब शहर के कुएं, बोरवेल और निजी पानी टैंकरों को अपने कंट्रोल में लेकर पानी की सप्लाई खुद करेगी। बीएमसी कमिश्नर भूषण गगरानी के निर्देश पर ये फैसला लिया गया। बीएमसी के इस फैसले से गर्मी के मौसम में लोगों को पानी की किल्लत नहीं झेलनी पड़ेगी।

आपदा प्रबंधन कानून के तहत बीएमसी खुद करेगी पानी की सप्लाई

सरकार की तरफ से कहा गया कि टैंकर संचालन का प्रबंधन बीएमसी वार्ड, मुंबई पुलिस और परिवहन कमिश्नरेट के दलों के समन्वित प्रयासों के माध्यम से किया जाएगा। इसके अलावा सरकार की तरफ से ये भी कहा गया कि निजी हाउसिंग सोसाइटी और अन्य स्टेकहोल्डर्स को सुव्यवस्थित जल आपूर्ति के लिए एक एसओपी तैयार की गई है। मुंबई जल टैंकर संघ ने टैंकरों को पानी की आपूर्ति करने वाले निजी कुओं के मालिकों द्वारा नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए बीएमसी की ओर से नोटिस जारी किए जाने के बाद गुरुवार से पानी की आपूर्ति अनिश्चितकाल के लिए रोक दी। Mumbai Water Tanker Strike

मुंबई में है 1800 रजिस्टर्ड टैंकर जो मुंबईकरों की प्यास बुझाते हैं

इससे आवासीय सोसायटी, रेलवे और निर्माण परियोजनाओं के लिए जलापूर्ति प्रभावित हुई है।  मुंबई जल टैंकर संघ के पास 500-20000 लीटर की क्षमता वाले लगभग 1800 पंजीकृत टैंकर हैं और ये टैंकर मुंबई के विभिन्न हिस्सों में लगभग 350 एमएलडी पानी की आपूर्ति करते हैं। Mumbai Water Tanker Strike

Mumbai Water Tanker Strike: क्यों हड़ताल पर है मुंबई के टैंकर्स

मुंबई जल टैंकर संघ के अनुसार, प्राधिकारियों ने केंद्रीय भूजल प्राधिकरण से एनओसी अनिवार्य कर दिया है। एमडब्ल्यूटीए के मुताबिक, कुएं के पट्टे या स्वामित्व का प्रमाण, डिजिटल जल प्रवाह मीटर की स्थापना, बीआईएस मानक का पालन आदि को भी अनिवार्य कर दिया गया है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा बीएमसी से गर्मी के मौसम में नागरिकों की परेशानियों को देखते हुए तत्काल समाधान निकालने को कहे जाने के बावजूद एमडब्ल्यूटीए ने हड़ताल वापस लेने से इनकार कर दिया है।

Latest News

Popular Videos