Mumbai Rains Mithi River: मिठी नदी का पानी बढ़ा, BMC ने की तुरंत कार्रवाई
मुंबई में लगातार हो रही भारी बारिश (Mumbai Rainfall) से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने बताया कि बारिश के चलते मिठी नदी (Mithi River) का जलस्तर अचानक 3.9 मीटर तक बढ़ गया था। इसे देखते हुए कुर्ला के क्रांतीनगर इलाके के सखल हिस्सों से करीब 350 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया।
Mumbai Rains Mithi River: लोगों को मनपा स्कूल में ठहराया गया
BMC ने इन सभी लोगों को मगनदास मथुराम मनपा स्कूल में अस्थायी रूप से ठहराया है। यहां खाने-पीने और रहने की पूरी व्यवस्था की गई है ताकि बारिश के बीच किसी तरह की परेशानी न हो। समुद्र में ज्वार उतरने के बाद मिठी नदी का पानी भी धीरे-धीरे कम हो रहा है। पहले जहां जलस्तर 3.9 मीटर था, वहीं अब यह घटकर 3.6 मीटर पर आ गया है। हालांकि, प्रशासन ने सतर्कता बरकरार रखी है।
डिप्टी सीएम ने किया मीठी नदी का दौरा
महाराष्ट्र सरकार के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने मीठी नदी (Mithi River) के प्रभावित इलाकों का दौरा किया है और एनडीआरएफ द्वारा जारी राहत और बचाव काम का जायजा भी लिया।
BMC और पुलिस की अपील
नगर निगम और मुंबई पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और समय-समय पर दी जाने वाली आधिकारिक Advisory का पालन करें। अधिकारियों का कहना है कि सावधानी बरतना ही इस समय सबसे जरूरी है।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
A man with long-standing family ties to the Rashtriya Swayamsevak Sangh (RSS) was shot dead in Firozpur on Sunday evening, sparking anger among residents...