app-store-logo
play-store-logo
October 30, 2025

Mumbai Children Hostages: मुंबई के स्टूडियो से पुलिस ने छुड़ाए 20 बंधक बच्चे, आरोपी रोहित आर्या गिरफ्तार, ऑडिशन के बहाने रचा गया था पूरा षड्यंत्र

The CSR Journal Magazine

Mumbai Police की सूझबूझ से सभी बच्चे सुरक्षित

Mumbai Children Hostages: मुंबई के अंधेरी इलाके से सोमवार को एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया जब एक स्थानीय स्टूडियो में 20 से अधिक बच्चों को बंधक बनाए जाने की खबर आई। घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंची मुंबई पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सभी बच्चों को सुरक्षित बचा लिया और आरोपी रोहित आर्या को गिरफ्तार कर लिया।

Mumbai Children Hostages: ऑडिशन के बहाने बुलाए गए थे बच्चे

पुलिस के मुताबिक, यह घटना अंधेरी के आरए स्टूडियो की है, जहां बीते कुछ दिनों से एक वेब सीरीज़ के ऑडिशन चल रहे थे। सोमवार सुबह लगभग 100 बच्चे स्टूडियो पहुंचे थे। इनमें से करीब 80 बच्चों को वापस भेज दिया गया, जबकि बाकी बच्चों को एक कमरे में बंद कर दिया गया। जब बच्चों ने खिड़की से बाहर झांकना शुरू किया, तो स्थानीय लोगों को शक हुआ और उन्होंने पुलिस को सूचित किया।

Mumbai Children Hostages: आरोपी की पहचान रोहित आर्या के रूप में

पुलिस ने बताया कि आरोपी का नाम रोहित आर्या है, जो खुद को क्रिएटिव डायरेक्टर बताता है। शुरुआती जांच में सामने आया कि वह मानसिक रूप से अस्थिर प्रतीत हो रहा है। गिरफ्तारी से पहले उसने एक वीडियो जारी कर कहा, मैं किसी को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहता, लेकिन कुछ लोगों से सवाल पूछना चाहता हूं। अगर मुझे रोका गया, तो मैं खुद को और बच्चों को नुकसान पहुंचा दूंगा।

पुलिस ने किया ऑपरेशन, बच्चे सुरक्षित निकाले

मुंबई पुलिस के लिए यह ऑपरेशन बेहद संवेदनशील और चुनौतीपूर्ण था क्योंकि इसमें छोटे बच्चे शामिल थे। पुलिस ने पहले आरोपी से बातचीत (Negotiation) करने की कोशिश की, लेकिन जब बातचीत विफल रही, तो स्पेशल फोर्स और QRT टीम मौके पर बुलाई गई। करीब दोपहर 1:45 बजे पुलिस को कॉल मिली और इसके कुछ ही समय बाद अधिकारी बाथरूम के रास्ते स्टूडियो में दाखिल हुए। पुलिस ने बिना नुकसान पहुंचाए सभी 20 बच्चों, एक बुजुर्ग और एक अन्य व्यक्ति को सुरक्षित बाहर निकाला।

स्टूडियो से मिला केमिकल और एयरगन

पुलिस ने स्टूडियो से एक एयरगन और कुछ केमिकल पदार्थ बरामद किए हैं। माना जा रहा है कि आरोपी इन्हें डराने के लिए इस्तेमाल कर सकता था। पूरे इलाके को सुरक्षा कारणों से कुछ घंटों तक घेराबंदी में रखा गया। घटना के बाद आरोपी रोहित आर्या को पुलिस ने हिरासत में लेकर मेडिकल जांच के लिए भेज दिया है। पुलिस उसके मानसिक स्वास्थ्य और मंशा की जांच कर रही है।

पुलिस की तत्परता से टला बड़ा हादसा

मुंबई पुलिस की सूझबूझ और समय पर की गई कार्रवाई से एक बड़ी त्रासदी टल गई। अधिकारियों ने बताया कि सभी बच्चे सुरक्षित हैं और उनके परिवारों को बुला लिया गया है। बच्चों से भी काउंसलिंग कराई जाएगी ताकि वे इस सदमे से उबर सकें।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

रोहित आर्या का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है जिसमें वह खुद को निर्दोष बताते हुए नैतिक मांगों की बात करता नजर आ रहा है। फिलहाल पुलिस यह पता लगा रही है कि उसकी मांगें क्या थीं और क्या इसमें किसी और की भूमिका भी शामिल थी।

मुंबई पुलिस का बयान

मुंबई पुलिस ने कहा कि हमने सभी बच्चों को सुरक्षित बचा लिया है। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है। प्रारंभिक जांच में मानसिक अस्थिरता के संकेत मिले हैं। मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है। अंधेरी की यह घटना मुंबई में चल रहे कास्टिंग फ्रॉड और फर्जी ऑडिशन गिरोहों की ओर भी इशारा करती है। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी तरह के ऑडिशन या फिल्म संबंधी कॉल्स की सत्यता जांचें, और अपने बच्चों को ऐसे संदिग्ध आयोजनों में भेजने से पहले पूरी तरह सतर्क रहें।

Latest News

Popular Videos