मुंबई में सस्ते घरों का सपना देखने वालों को किफायती (Affordable Housing in Mumbai) दरों पर म्हाडा घर देने जा रही है। महाराष्ट्र गृहनिर्माण क्षेत्र विकास प्राधिकरण (MHADA lottery 2024: The Maharashtra Housing Area Development and Authority) ने लॉटरी में शामिल मुंबई बोर्ड की 370 घरों की कीमतों में भारी कटौती की है। घरों की कीमतें घटाने के साथ ही अधिक से अधिक लोग लॉटरी प्रक्रिया में शामिल हो सकें, इसके लिए म्हाडा ने आवेदन की अवधि 15 दिन के लिए बढ़ा दी है। पहले ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 4 सितंबर तय की गई थी। अब इसे बढ़ा कर 19 सितंबर कर दिया गया है। म्हाडा के इस फैसले के बाद करीब दो से पांच लाख रुपये तक की बचत आवेदकों को होगी। म्हाडा ने निजी बिल्डरों से मिलने वाली 370 घरों की कीमतों में 10-25 फीसदी तक की कमी की है।


