Mumbai Local Train | New Year 2026 Eve: मुंबई में नए साल की पार्टी का प्लान है तो घर लौटने की चिंता छोड़ दीजिए। New Year 2026 Eve पर मुंबईकरों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए मध्य रेल और पश्चिम रेलवे ने पूरी रात स्पेशल लोकल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। इसका सीधा मतलब है कि देर रात तक पार्टी करने वालों, नाइट शिफ्ट कर्मचारियों और ऑफिस से लौटने वाले यात्रियों को सुरक्षित और सुविधाजनक सफर मिलेगा।
मध्य रेल की 4 स्पेशल लोकल, आधी रात भी रहेगी कनेक्टिविटी
मध्य रेल ने 31 दिसंबर 2025 और 1 जनवरी 2026 की मध्यरात्रि को कुल 4 विशेष उपनगरीय ट्रेन सेवाएं चलाने की घोषणा की है। ये ट्रेनें मेन लाइन और हार्बर लाइन पर दौड़ेंगी। मेन लाइन पर एक स्पेशल लोकल रात 1:30 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) से रवाना होकर सुबह 3:00 बजे कल्याण पहुंचेगी। वहीं दूसरी ट्रेन रात 1:30 बजे कल्याण से चलकर 3:00 बजे CSMT पहुंचेगी। हार्बर लाइन पर भी इसी समय 1:30 बजे CSMT से पनवेल और पनवेल से CSMT के लिए स्पेशल लोकल चलाई जाएगी, जो 2:50 बजे अपने गंतव्य पर पहुंचेगी। खास बात यह है कि ये सभी Mumbai Local Train Services रास्ते के हर स्टेशन पर रुकेंगी।
पश्चिम रेलवे की भी तैयारी, चर्चगेट–विरार के बीच अतिरिक्त लोकल
New Year Party Mumbai को देखते हुए पश्चिम रेलवे ने भी बड़ा फैसला लिया है। पश्चिम रेलवे ने 31 दिसंबर की रात और 1 जनवरी की तड़के चर्चगेट से विरार के बीच 4 अतिरिक्त जोड़ी स्पेशल लोकल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है। ये ट्रेनें लेट नाइट और अर्ली मॉर्निंग में चलेंगी, ताकि नए साल की पार्टी के बाद घर लौटने वाले यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, New Year Eve Crowd को संभालने और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यह फैसला लिया गया है।
यात्रियों के लिए जरूरी सलाह
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले ट्रेन टाइमिंग की जानकारी जरूर लें और देर रात सफर के दौरान सुरक्षा नियमों का पालन करें। प्लेटफॉर्म और ट्रेनों में अनावश्यक भीड़ से बचने और रेलवे स्टाफ का सहयोग करने की भी सलाह दी गई है। कुल मिलाकर, मुंबई में नए साल की पार्टी हो या दोस्तों के साथ सेलिब्रेशन, इस बार लोकल ट्रेनें आपकी सेफ राइड बनेंगी। पार्टी करो, एंजॉय करो और निश्चिंत होकर घर लौटो क्योंकि Mumbai Local पूरी रात आपके साथ है।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
The mysterious death of Alauddin Sheikh aka Alai Sheikh (30) in Jharkhand, a migrant worker from Murshidabad, sparked intense unrest in Beldanga on Friday....
Hero MotoCorp has commenced an inclusive road safety campaign Ride Safe India, to mark National Road Safety Month. This initiative seeks to promote responsible...