app-store-logo
play-store-logo
September 5, 2025

अनंत चतुर्दशी से पहले मुंबई में बम धमाके की धमकी, 34 ह्यूमन बम और 400 किलो RDX प्लांट करने का दावा 

The CSR Journal Magazine
Mumbai Police On High Alert- मुंबई में शुक्रवार को बम धमाके की धमकी मिलने से सुरक्षा अलर्ट बढ़ गया है। 34 वाहनों में मानव बम और बड़े विस्फोट की चेतावनी दी गई है। ये धमकी लश्कर-ए-जिहादी द्वारा भेजी गई बताई जा रही है।

मुंबई को मिली बम से उड़ाने की धमकी

मुंबई को एक बार फिर से बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इस बार सुसाइड बॉम्बिंग यानी Human Bomb Blast की धमकी भेजी गई है। यह धमकी भरा मैसेज मुंबई की ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सएप नंबर पर भेजा गया है। अनंत चतुर्दशी के मौके पर धमकी मिलने से पुलिस सतर्क हो गई है। मुंबई में शुक्रवार को एक गंभीर सुरक्षा अलर्ट जारी हुआ जब शहर के यातायात नियंत्रण कक्ष को उसके आधिकारिक व्हाट्सएप नंबर पर बम धमाके की धमकी मिली। ये धमकी अनंत चतुर्दशी के मौके पर हमले की चेतावनी के साथ आई, जिसमें दावा किया गया कि पूरे शहर में 34 वाहनों में 34 मानव बम लगाए गए हैं। इसके साथ ही, 400 किलोग्राम RDX से बड़े विस्फोट की बात कही गई है।

लश्कर-ए-जिहादी से मिली धमाके की धमकी

मुंबई पुलिस के अनुसार, ये धमकी कथित तौर पर ‘लश्कर-ए-जिहादी’ नामक संगठन की ओर से भेजी गई है। संदेश में कहा गया है कि 14 पाकिस्तानी आतंकवादी भारत में घुस चुके हैं और वे मुंबई में एक बड़ा आतंकी हमला करने की योजना बना रहे हैं। धमकी में ये भी दावा किया गया है कि विस्फोट इतना बड़ा होगा कि पूरी मुंबई हिल जाएगी और करोड़ों लोग मारे जाएंगे। पुलिस ने बताया कि मुंबई ट्रैफिक पुलिस को उनके आधिकारिक व्हाट्सएप नंबर पर धमकी मिली है। इसमें कहा गया है कि शहरभर में 34 वाहनों में 34 मानव बम लगाए गए हैं और विस्फोट से पूरी मुंबई हिल जाएगी।

पहले भी मिलीं धमकियां कोरी साबित हुईं

मुंबई पुलिस को एक धमकी भरा कॉल मिला है जिसमें दावा किया गया कि 34 कारों में 400 किलो RDX और मानव बम रखे गए हैं, जिनके धमाकों से मुंबई दहल जाएगी। कॉल के बाद पुलिस हाई अलर्ट पर है।हालांकि पहले भी मंदिर, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट को मिली धमकियां अफवाह साबित हुईं, लेकिन पुलिस  हर बार सख्ती से जांच करती है। पुलिस के मुताबिक, कॉल करने वाला खुद को लश्कर-ए-जिहादी नाम के संगठन से जुड़ा बता रहा था। धमकी भी अनंत चतुर्दशी से ठीक पहले दी गई, जब शहर में गणेश विसर्जन की भीड़ रहती है। इससे पुलिस की टेंशन और बढ़ गई।

मुंबई को लगातार मिल रही हैं झूठी धमकियां

पिछले कुछ महीनों से मुंबई और आसपास के इलाकों में लगातार ऐसी धमकियां मिल रही हैं। कभी रेलवे स्टेशन उड़ाने की बात कही गई, कभी मंदिर को निशाना बनाने की। इससे पहले इस हफ्ते की शुरुआत में सोमवार को, महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक रेलवे स्टेशन को उड़ाने की कथित तौर पर फर्जी बम धमकी कॉल करने के आरोप में एक 43 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था। राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) ने बताया कि आरोपी, जिसकी पहचान रूपेश मधुकर रणपिसे के रूप में हुई है, ने रविवार शाम करीब 4 बजे पुलिस हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके बताया कि उसने कलवा रेलवे स्टेशन पर बम रखा है।

वरली के पांच सितारा होटल को मिली धमकी

आज से करीब दो हफ्ते पहले वरली के फोर सीजन होटल में ब्लास्ट की धमकी दी गई थी। इससे पहले 14 अगस्त को पुलिस को फोन कर के कहा गया था कि एक ट्रेन में धमाका होने वाला है। यह कहते ही कॉलर ने फोन काट दिया था। न समय और न ही लोकेशन की जानकारी दी गई थी। हालांकि, पुलिस ने गंभीरता से जांच की थी और उन्हें कुछ संदिग्ध नहीं मिला था।

छत्रपति शिवाजी टर्मिनस को भी उड़ाने की मिल चुकी है धमकी

मुंबई को दहला देने की एक और धमकी 26 जुलाई को आई थी, जिससे हड़कंप मच गया था। कहा गया था कि छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) को बम से उड़ा दिया जाएगा। धमकी देने वाले ने स्पष्ट रूप से कहा था कि स्टेशन पर बम रखा जाएगा, जिससे यात्रियों की जान को खतरा हो सकता है। पुलिस ने इस दौरान भी जांच में कुछ संदिग्ध नहीं पाया था। अगस्त में गिरगांव के ISKON मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी ईमेल के जरिए दी गई थी, लेकिन जांच में कुछ नहीं मिला। इसके अलावा मुंबई के व्यस्ततम हवाई अड्डे T2 को धमाके से उड़ाने की धमकी भी दी गई थी।
भले ही ज्यादातर धमकियां झूठी साबित हुई हों, लेकिन पुलिस ने इन्हें कभी हल्के में नहीं लिया। आज भी मुंबई को मिली धमकी का बाद हजारों पुलिसकर्मी, बम निरोधक दस्ता और इंटेलिजेंस एजेंसियां लगातार चौकसी में जुटी हुई हैं।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!

Latest News

Popular Videos