मुंबई में रोजाना ट्रैफिक जाम से जूझने वाले लोगों के लिए राहत भरी खबर है। साल 2026 में मुंबई को पांच बड़े फ्लाईओवर और पुल मिलने जा रहे हैं, जिससे पूर्व और पश्चिम उपनगरों के बीच आवाजाही काफी आसान हो जाएगी। इनमें सबसे अहम सायन ईस्ट-वेस्ट ब्रिज है, जिसका काम लंबे समय से चल रहा है। बीएमसी के मुताबिक यह ब्रिज 15 जुलाई 2026 तक पूरा होकर ट्रैफिक के लिए खोल दिया जाएगा। बीएमसी के अतिरिक्त आयुक्त अभिजीत बांगर ने हाल ही में सायन ब्रिज का निरीक्षण किया और कहा कि जुलाई के आखिर तक यह पुल पूरी तरह चालू हो जाएगा। इस ब्रिज के खुलने से सायन, कुर्ला, चेंबूर और आसपास के इलाकों में ट्रैफिक जाम से बड़ी राहत मिलेगी।
बेलासिस फ्लाईओवर सबसे पहले होगा शुरू
Decongestion of Mumbai by New Flyovers: मुंबई सेंट्रल इलाके में बना बेलासिस फ्लाईओवर तय समय से पहले पूरा हो गया है। करीब 333 मीटर लंबा यह फ्लाईओवर सिर्फ 15 महीने में तैयार किया गया है। बीएमसी की योजना है कि इसे फरवरी के पहले हफ्ते में ट्रैफिक के लिए खोल दिया जाए। इसके शुरू होते ही मुंबई सेंट्रल और आसपास के इलाकों में ट्रैफिक स्मूथ होगा।
गोरेगांव–मुलुंड लिंक रोड (GMLR) से बदलेगा सफर
GMLR प्रोजेक्ट के तहत दिंडोशी कोर्ट से फिल्म सिटी के बीच बन रहा फ्लाईओवर 75 फीसदी पूरा हो चुका है। अब तक 31 में से 30 पिलर खड़े किए जा चुके हैं। बीएमसी का लक्ष्य है कि 31 मई 2026 तक यह फ्लाईओवर शुरू हो जाए। इसके बाद गोरेगांव से मुलुंड का सफर, जो अभी करीब 75 मिनट लेता है, घटकर सिर्फ 25 मिनट का रह जाएगा।
Decongestion of Mumbai by New Flyovers: सायन ब्रिज का काम अंतिम चरण में
सायन ईस्ट-वेस्ट ब्रिज का पुनर्निर्माण तेजी से चल रहा है। रेलवे अपने हिस्से का काम कर रहा है, जबकि बीएमसी अप्रोच रोड और अंडरपास बना रही है। एक अंडरपास अगले 15 दिनों में खोलने की तैयारी है। पश्चिमी हिस्से का काम मई 2026 तक पूरा होगा, जबकि पूर्वी हिस्से का काम उसके 30–45 दिन बाद खत्म होगा।
विद्याविहार और महालक्ष्मी ब्रिज भी तैयार
विद्याविहार ब्रिज का 80 फीसदी काम पूरा हो चुका है। यह घाटकोपर ईस्ट को एलबीएस रोड से जोड़ेगा और एयरपोर्ट पहुंचना आसान करेगा। इसे जून 2026 में खोलने की योजना है। वहीं, मुंबई का पहला महालक्ष्मी केबल-स्टेड ब्रिज अक्टूबर 2026 तक तैयार होगा और नवंबर की शुरुआत में ट्रैफिक के लिए खुल सकता है।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
A Delhi-based human rights watchdog, the Rights & Risks Analysis Group (RRAG), has alleged a series of targeted attacks against Hindu minorities in Bangladesh,...
Airports today are no longer just transit points for travellers rushing to catch flights. The world’s largest airports resemble self-sustaining cities, stretching across enormous...