मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच यूनिट 1 ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए हत्या और डकैती के मामले में फरार चल रहे आरोपी रबीउल मियां उर्फ बाबू (34) को गिरफ्तार किया है। आरोपी मूल रूप से पश्चिम बंगाल के जिला मालदा स्थित मोहम्मदपुर का रहने वाला है। पुलिस को जानकारी मिली थी कि बांद्रा (पूर्व) के खेरवाड़ी इलाके के गणेश मंदिर रोड पर एक संदिग्ध व्यक्ति रह रहा है। यूनिट 1 की टीम ने तत्परता दिखाते हुए इलाके में निगरानी शुरू की और एक खबरी की मदद से आरोपी की पहचान सुनिश्चित की। Mumbai Crime Branch Arrest Accused.
मुंबई क्राइम ब्रांच की कार्रवाई में आरोपी गिरफ्तार, पश्चिम बंगाल में की थी बुकी की हत्या
पूछताछ में आरोपी ने कबूला कि उसने 14 अक्टूबर 2024 को पश्चिम बंगाल के बनसिहारी थाना क्षेत्र में एक बुकी मिथुन चक्रवर्ती की हत्या और डकैती की वारदात को अंजाम दिया था। इस घटना में कुल पांच आरोपी शामिल थे, जिनमें से अब भी तीन फरार हैं। Calcutta High Court ने आरोपी रबीउल मियां की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी, जिससे गिरफ्तारी का रास्ता साफ हो गया था। पुलिस काफी समय से आरोपी की तलाश में थी, लेकिन वह फरार चल रहा था।
लोनावला में मजदूरी कर छिपा रहा था आरोपी
आरोपी घटना के बाद से फरार था और पिछले दो महीनों से लोनावला में एक कंस्ट्रक्शन साइट पर मजदूरी कर रहा था। 1 जनवरी 2025 को वह मुंबई आकर खेरवाड़ी इलाके में रहने लगा, ताकि पुलिस की नजर से बच सके। पश्चिम बंगाल पुलिस को आरोपी की गिरफ्तारी की सूचना दे दी गई है और उनकी एक टीम को मुंबई रवाना हो गयी है, जो रबीउल को अपनी कस्टडी में लेगी।