अगर आप पेट लवर्स है तो ये खबर जरूर पढ़िए, Pet Lovers के लिए ये खबर बहुत काम की है। स्ट्रीट डॉग और बिल्लियों के लिए बीएमसी ने एक ऐसी पहल की है जिससे Stray Dogs और Cats को लेकर हम कोई भी दिक्कत और परेशानियां तुरंत प्रशासन और वेटनरी डॉक्टर्स के संज्ञान में ला सकते है। दरअसल मुंबई महानगर पालिका ने एक ऐसा वेबसाइट तैयार किया है जहां आप स्ट्रीट डॉग और बिल्लियों के लिए ना सिर्फ उनको जरुरत के समय मदद पहुंचा सकते है बल्कि उनकी शिकायत भी कर सकते है। आवारा जानवरों के लिए साल 2018 में बीएमसी ने बाकायदा एक डेडिकेटेड Veterinary Health Department बनाया गया।
स्ट्रीट डॉग और बिल्लियों के लिए बीएमसी में ऐसे करें शिकायत
MCGM का वेटनरी हेल्थ डिपार्टमेंट प्रत्येक आवारा कुत्ते के प्रति दया और देखभाल दिखाता है और सभी बचाव और कल्याण प्रयासों में दयालु दृष्टिकोण को बढ़ावा देता है। वीएचडी सड़क पर रहने वाले जानवरों की समस्याओं के समाधान के लिए मुंबईकरों को एक माध्यम देकर सशक्त बनाता है। सड़क के कुत्तों और बिल्लियों से होने वाले खतरे के बारे में मुंबईकरों की चिंताओं को दूर करने के लिए इस पहल की शुरुआत हुई है। Stray Dogs और Cats को लेकर आप vhd.mcgm.gov.in पर जाकर मदद और शिकायत कर सकेंगे।
बीएमसी के इस पहल से मुंबई को Stray Dogs के भय से मिल रही है मुक्ति
हम अक्सर ये सुनते रहते है कि आवारा कुत्ते ने किसी पर हमला कर दिया या फिर कुत्तों का आतंक से मुंबईकर परेशान है ऐसे में आप इन बेजुबान कुत्तों के जीवन में सकारात्मक बदलाव ला सकते है। मुंबई की भीड़भाड़ वाली सड़कों से आवारा कुत्तों को पकड़ने, उनकी नसबंदी करने और टीकाकरण करने के लिए आप इन वेबसाइट पर जाकर पशु चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग मुंबई के अधिकारियों को बता सकते है ताकि हम सब मिलकर मुंबई को Stray Dogs से भय मुक्त बना सकें।
मुंबई को 2030 तक रेबीज मुक्त करने का लक्ष्य
हम आपको बता दें कि बीएमसी ने मुंबई को 2030 तक रेबीज मुक्त करने का लक्ष्य रखा है। इस वेबसाइट के जरिये अब तक 50 हज़ार डॉग्स के वैक्सीनेशन हुए है और 4 लाख के ज्यादा कुत्तों का नसबंदी किया गया है। ये पोर्टल आवारा कुत्तों और बिल्लियों के संबंध में शिकायतें दर्ज करने के लिए एक केंद्रीकृत मंच है। जिसका फायदा अब मुंबईकर उठा रहे हैं।