Feeding Stray Dogs and Cats is Legal says BMC: अगर आप अपने मोहल्ले में किसी आवारा कुत्ते या बिल्ली को खाना दे रहे हैं, तो यह सेवा का कार्य है, और अब इसमें किसी भी तरह की रुकावट डालना कानूनन अपराध माना जाएगा। मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने पालतू और भटकते जानवरों (Community Animals) के लिए नए दिशा-निर्देश जारी करते हुए यह साफ कर दिया है कि ऐसे नागरिकों को परेशान करना, गाली देना या धमकाना दंडनीय अपराध की श्रेणी में आएगा। BMC द्वारा जारी दिशा-निर्देशों में साफ लिखा गया है कि यदि कोई व्यक्ति किसी अन्य नागरिक को कुत्तों या बिल्लियों को खाना देने से रोकता है, तो उसके खिलाफ प्रशासनिक और कानूनी कार्रवाई की जा सकती है। यह फैसला सुप्रीम कोर्ट और भारतीय पशु कल्याण बोर्ड (AWBI) के निर्देशों के अनुरूप लिया गया है।
कुत्ते-बिल्लियों को खाना देने वालों को परेशान किया तो हो सकती है कानूनी कार्रवाई
मुंबई जैसे शहर में हजारों पशु प्रेमी नागरिक और एनजीओ रोजाना आवारा कुत्तों और बिल्लियों को खाना खिलाते हैं। यह काम पूरी तरह से कानूनी और नैतिक रूप से स्वीकार्य है। BMC का कहना है कि यह संवेदनशीलता दिखाने का एक तरीका है, जिससे जानवरों के प्रति समाज में दया और करुणा बनी रहती है। BMC Guidelines on Feeding Stray Animals
क्या कहता है सुप्रीम कोर्ट? Supreme Court Guidelines on Feeding Stray Dogs and Cats
सुप्रीम कोर्ट ने भी अपने निर्देश में कहा है कि आवारा जानवरों को खाना देना रोकना न सिर्फ अवैध है, बल्कि मानवता के खिलाफ भी है। कोर्ट ने यह भी कहा कि पशुओं के अधिकारों की रक्षा करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है, न कि केवल पशु प्रेमियों का। Mumbai BMC issues Stray Animal Dogs and Cats Feeding Guidelines
सोसायटियों और नागरिकों के बीच हो रहे विवाद होंगे अब खत्म BMC Warns Housing Societies against Animal Cruelty
अक्सर हाउसिंग सोसायटी में यह देखा जाता है कि कोई व्यक्ति या महिला यदि किसी कोने में जाकर कुत्ते या बिल्ली को रोटी या दूध देती है, तो कुछ लोग इसका विरोध करते हैं। ऐसे विवादों को रोकने के लिए BMC ने यह गाइडलाइन जारी की है कि जानवरों को खाना देना न केवल वैध है, बल्कि अगर कोई इस कार्य में बाधा डालता है, तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जा सकती है।
Mumbai BMC issues Stray Animal Dogs and Cats Feeding Guidelines: कहां और कैसे खिलाएं जानवरों को खाना?
बीएमसी ने यह भी निर्देश दिया है कि जानवरों को सार्वजनिक जगहों पर बाधा ना हो इस बात का ध्यान रखते हुए, साफ-सुथरे ढंग से भोजन देना चाहिए। इसके लिए स्थानीय नागरिक आपस में मिलकर निर्धारित स्थान तय कर सकते हैं। इससे न तो असुविधा होगी, और न ही विवाद।
BMC की अपील, कानून जानिए और उसका पालन कीजिए Stray Animals Feeding Protection Guidelines
BMC ने पशु प्रेमियों और आम नागरिकों से अपील की है कि वे https://vhd.mcgm.gov.in/ पोर्टल पर जाकर विस्तृत दिशा-निर्देश पढ़ें। इसमें बताया गया है कि पालतू जानवर पालने के नियम क्या हैं, रजिस्ट्रेशन कैसे करना है, टैक्स कैसे देना है, और जानवरों के साथ कैसा व्यवहार करना चाहिए।
अब डरिए मत, डटकर करें सेवा
कुत्ते या बिल्ली को खाना देना आपका संवैधानिक और नैतिक अधिकार है। अगर कोई इसमें बाधा डालता है, तो अब आप प्रशासन की मदद ले सकते हैं। मुंबई जैसे बड़े महानगर में जहां हर वर्ग और विचार के लोग रहते हैं, वहां जानवरों के साथ सह-अस्तित्व और करुणा की भावना बनाए रखना जरूरी है। अब वक्त आ गया है कि हम जानवरों को सिर्फ देखे नहीं, बल्कि उनकी भूख मिटाने को भी सम्मानजनक सेवा माने और जो इसमें रुकावट बने, उसे कानून का सामना करना पड़े।
BJP leader Arjun Singh’s controversial statement on Nepal gave advantage to the ruling TMC. TMC started filing FIR against Singh. On the other hand,...