Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
April 24, 2025

Mukesh Ambani on Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले पर मुकेश अंबानी की कड़ी प्रतिक्रिया

Mukesh Ambani on Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम (Pahalgam Attack) में हुए आतंकी हमले ने देशभर में गुस्सा और दुख का माहौल है। अब इस हमले पर भारत के सबसे अमीर व्यक्ति और रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। अंबानी ने हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि आतंकवाद (Terrorism) मानवता का सबसे बड़ा दुश्मन है और इसकी कोई जगह नहीं होनी चाहिए।

Mukesh Ambani on Pahalgam Terror Attack: रिलायंस फाउंडेशन देगी इलाज की सुविधा

मुकेश अंबानी ने कहा कि पहलगाम हमले में घायल हुए लोगों को रिलायंस फाउंडेशन (Reliance Foundation) की तरफ से पूरी मेडिकल मदद दी जाएगी। उन्होंने साफ किया कि सभी घायलों को मुफ्त इलाज (Free Treatment) मुहैया कराया जाएगा। यह सेवा पूरी तरह नि:शुल्क होगी और पीड़ितों के पुनर्वास में भी मदद की जाएगी।

“हम सभी भारतीयों के साथ खड़े हैं” – मुकेश अंबानी

मुकेश अंबानी ने अपने बयान में कहा: “पहलगाम में हुए बर्बर आतंकवादी हमले में निर्दोष भारतीयों की मौत पर रिलायंस परिवार शोक व्यक्त करता है। पीड़ित परिवारों के प्रति हम हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं। हम हमले में घायल हुए सभी लोगों के शीघ्र और पूर्ण स्वस्थ होने की कामना करते हैं। मुंबई स्थित हमारा रिलायंस फाउंडेशन सर एच एन अस्पताल सभी घायलों का मुफ्त इलाज करेगा। आतंकवाद मानवता का दुश्मन है। इसका किसी भी तरह से, और किसी भी व्यक्ति द्वारा समर्थन नहीं किया जाना चाहिए। आतंकवाद के खतरे के खिलाफ निर्णायक लड़ाई में हम माननीय प्रधानमंत्री, भारत सरकार और पूरे देश के साथ खड़े हैं।”

Latest News

Popular Videos