तमिलनाडु के करूर में एक्टर विजय की रैली में मची भगदड़ में दम घुटने से लगभग 31 लोगों की मौत की खबर है। कई लोगों के घायल होने और लापता होने का मामला सामने आया है।
राजनीतिक रैली में मची भगदड़, गईं जानें
तमिलनाडु के करूर में शनिवार को एक राजनीतिक रैली में भारी भीड़ और भगदड़ के कारण कम से कम 23 लोग मृत और कई घायल हो गए। इस हादसे में बच्चे और बुजुर्ग भी शामिल हैं। आपातकालीन टीमें और राज्य अधिकारी आननफ़ानन घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को बचाने की कोशिश की। रैली TVK नेता और अभिनेता विजय द्वारा आयोजित की गई थी और यह वेलुसामीपुरम में शाम 7:20 बजे शुरू हुई।
अचानक बिजली चली और भीड़ में भगदड़
गवाहों ने बताया कि अचानक बिजली चली जाने के कारण अंधेरा छा गया, जिससे भीड़ में घबराहट फैल गई। हजारों लोग विजय की बातें सुनने के लिए जमा थे, लेकिन भीड़ धक्का-मुक्की और अचानक आगे बढ़ने से असंतुलित हो गई और भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। इससे पहले विजय स्थानीय समस्याओं, जैसे कि अवैध बालू खनन, खनिज चोरी और अन्य नागरिक मुद्दों पर लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने डीएमके सरकार की आलोचना की और अगले छह महीने में सत्ता में बदलाव की भविष्यवाणी की।
भीड़ ने खोया नियंत्रण, एंबुलेंस पहुंचने में बाधा
BREAKING – At least 30 people, including children & Women, feared dead and more than 100 people are injured due to stampede-like situation in TVK’s heavily crowded rally in Karur! #TVKVijay #Karur #TVKCampaign pic.twitter.com/aWBN9t5jCC
— Darshan Karnani (@Darshan9208) September 27, 2025