app-store-logo
play-store-logo
October 11, 2025

TLP के विरोध प्रदर्शन के हिंसक होने के बाद इस्लामाबाद-रावलपिंडी में इंटरनेट बंद

The CSR Journal Magazine
Pakistan News- पाकिस्तान की नवगठित शरीफ सरकार ने तहरीक-ए-लब्बैक के विरोध प्रदर्शनों के मद्देनजर राजधानी इस्लामाबाद और रावलपिंडी में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है।

गाजा में हुई हत्याओं के खिलाफ TLP का विरोध प्रदर्शन

पाकिस्तान सरकार ने इस्लामाबाद और रावलपिंडी में मोबाइल और इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं। यह कदम तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (TLP) के विरोध प्रदर्शन को रोकने के लिए उठाया गया है। दक्षिणपंथी चरमपंथी समूह तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (TLP) ने गाजा में हुई हत्याओं के विरोध में शुक्रवार को इस्लामाबाद में एक मार्च निकालने की घोषणा की। TLP के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए पाकिस्तान सरकार द्वारा इस तरह का कदम उठाया गया है। सरकार ने राजधानी की ओर जाने वाली सड़कों को सील कर दिया है और रावलपिंडी में धारा 144 लागू कर दी है। यह निर्णय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

TLP के प्रदर्शन से पाक सरकार की उड़ी नींद

Tehreek-e-Labbaik Pakistan Protest- पाकिस्तान सरकार ने इस्लामाबाद और रावलपिंडी में इंटरनेट और मोबाइल सेवाएं बंद कर दी हैं। यह कदम कट्टरपंथी इस्लामी संगठन तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (TLP) के विरोध प्रदर्शनों के मद्देनजर उठाया गया है। TLP ने शुक्रवार को लब्बैक या अक्सा मिलियन मार्च आयोजित करने का आह्वान किया है। इस मार्च को देखते हुए राजधानी के मुख्य प्रवेश और निकास मार्गों को भी सील कर दिया गया है। इस प्रदर्शन को देखकर सरकार की नींद उड़ गई है।

हिंसक घटनाओं की आशंका

रावलपिंडी के उपायुक्त हसन वकार चीमा के कार्यालय द्वारा जारी एक अधिसूचना में कहा गया है कि शहर में शनिवार तक सभी प्रकार के विरोध प्रदर्शन, धरना, सभा, जुलूस और रैलियां प्रतिबंधित रहेंगी। इस दौरान शहर में लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर भी प्रतिबंध रहेगा। उपायुक्त द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है कि मौजूदा हालात में संवेदनशील और महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों के पास हिंसक घटनाओं का खतरा है। लाहौर में सुरक्षा बल पूरी तरह तैनात हैं लेकिन शहर में कट्टरपंथी इस्लामी पार्टी के सदस्यों और सुरक्षा अधिकारियों के बीच झड़पें हुई, जिसमें कई लोग घायल हुए हैं। इसके पीछे TLP का शुक्रवार को इस्लामाबाद में अमेरिकी दूतावास के बाहर इजरायल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान है। इस घोषणा को देखते हुए पंजाब पुलिस ने लाहौर में TLP मुख्यालय पर छापा मारकर पार्टी के प्रमुख साद हुसैन रिजवी को गिरफ्तार करने की कोशिश की। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद शहर में हिंसा फैल गई।

पुलिस से झड़प में TLP के कई कार्यकर्ता घायल

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कई घंटे तक चले संघर्ष में 5 पुलिसकर्मी और TLP के कई कार्यकर्ता घायल हो गए। वहीं, TLP का दावा है कि पुलिस के साथ हुई झड़पों में उनके एक कार्यकर्ता की मौत हो गई और 20 लोग घायल हुए। अधिकारियों के अनुसार, पुलिस TLP प्रमुख के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट लागू करने के लिए लाहौर में यतीम खाना स्थित पार्टी मुख्यालय में छापा मार रही थी तभी वहां पुलिस पर हमला कर दिया गया।

फिलिस्तीन के समर्थन खड़े होना पाकिस्तान में अब अपराध

अधिकारियों के अनुसार, गुस्साए TLP कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर पत्थर फेंके और लोहे की छड़ों से हमला किया। मुख्यालय के आसपास बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए हैं और इलाके में तनाव बना हुआ है। TLP के प्रवक्ता का कहना है कि पंजाब सरकार, मरियम नवाज के नेतृत्व में लब्बैक या अक्सा मिलियन मार्च को रोकने के लिए अपमानजनक कदम उठा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि TLP के कार्यकर्ताओं पर अत्याचार बंद होना चाहिए और फिलिस्तीन के समर्थन में खड़ा होना पाकिस्तान में अब अपराध माना जा रहा है।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!

Latest News

Popular Videos