Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
July 14, 2025

What is Micro Retirement: माइक्रो रिटायरमेंट से Gen Z बदल रहे रहा है काम और जिंदगी का संतुलन

The CSR Journal Magazine

वर्क-लाइफ बैलेंस के लिए जनरेशन Z अपना रही है माइक्रो रिटायरमेंट का ट्रेंड

जहां एक ओर पुरानी पीढ़ियां रिटायरमेंट को 60 साल की उम्र के बाद का पड़ाव मानती थीं, वहीं नई पीढ़ी खासकर जेनरेशन Z अब इस सोच को चुनौती दे रही है। ‘माइक्रो रिटायरमेंट’ नामक एक नई कार्यशैली तेजी से युवाओं के बीच लोकप्रिय हो रही है, जिसमें वे अपने करियर के बीच में ही छोटे-छोटे ब्रेक लेकर खुद को रीचार्ज कर रहे हैं। यह ट्रेंड पारंपरिक रिटायरमेंट की अवधारणा को पूरी तरह से बदलने की ओर इशारा करता है। आज के युवा मानते हैं कि जिंदगी सिर्फ काम के लिए नहीं है, और वर्क-लाइफ बैलेंस बनाए रखने के लिए समय-समय पर खुद को वक्त देना जरूरी है।

क्या है माइक्रो रिटायरमेंट? What is Micro Retirement

माइक्रो रिटायरमेंट का मतलब है करियर के किसी भी मोड़ पर कुछ महीनों से लेकर एक साल तक का ब्रेक लेना – न कि पूरी तरह नौकरी छोड़ना। इस समय का इस्तेमाल युवा लोग यात्रा, किसी शौक को आगे बढ़ाने, नए कौशल सीखने या मानसिक स्वास्थ्य पर काम करने के लिए कर रहे हैं। यह जरूरी नहीं कि इस दौरान व्यक्ति पूरी तरह निष्क्रिय रहे, कई बार ये ब्रेक उन्हें भविष्य की योजनाओं के लिए और बेहतर सोचने और खुद को अपग्रेड करने का मौका भी देता है।

क्यों पसंद कर रहे हैं Gen Z माइक्रो रिटायरमेंट?

मेंटल हेल्थ और बर्नआउट से बचाव, लगातार काम करने से जो तनाव और थकान होती है, उससे बचने के लिए Gen Z बीच-बीच में ब्रेक लेकर खुद को रिलैक्स कर रही है।
पर्सनल ग्रोथ का मौका, माइक्रो रिटायरमेंट उन्हें खुद की पहचान समझने, नए कौशल सीखने और जीवन को दूसरी नजर से देखने का मौका देता है।
फ्लेक्सिबल करियर विकल्प, अब नौकरियों में लचीलापन बढ़ रहा है। रिमोट वर्क, फ्रीलांसिंग और गिग इकॉनॉमी के चलते ऐसे ब्रेक लेना आसान हो गया है।

पुरानी सोच से अलग है ये नजरिया Micro Retirement

जहां पुरानी पीढ़ियां 30-40 साल की नौकरी के बाद एकमुश्त रिटायरमेंट को आदर्श मानती थीं, वहीं Gen Z का मानना है कि इतनी लंबी दूरी तक बिना रुके चलना जरूरी नहीं। उनका फोकस अब ‘काम के लिए जीना’ नहीं, बल्कि ‘अच्छी तरह जीने के लिए काम करना’ है।

नए ट्रेंड को बढ़ावा दे रहे डिजिटल प्लेटफॉर्म और फाइनेंशियल प्लानिंग

आज के युवा अपनी फाइनेंशियल प्लानिंग को माइक्रो रिटायरमेंट को ध्यान में रखकर बना रहे हैं। SIP, म्युचुअल फंड, और शॉर्ट-टर्म सेविंग्स प्लान्स के जरिए वे पहले से ही खुद को आर्थिक रूप से तैयार कर लेते हैं ताकि जरूरत पड़ने पर बिना तनाव के कुछ समय का ब्रेक लिया जा सके। Micro Retirement:

क्या कहती है रिसर्च और एक्सपर्ट राय?

कई करियर काउंसलर और मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों का मानना है कि माइक्रो रिटायरमेंट सिर्फ एक ट्रेंड नहीं बल्कि आने वाले समय में स्थायी वर्क कल्चर का हिस्सा बन सकता है। इससे कर्मचारियों की उत्पादकता भी बढ़ेगी और उनकी मानसिक स्थिति भी बेहतर बनी रहेगी। माइक्रो रिटायरमेंट सिर्फ एक ‘छुट्टी’ नहीं, बल्कि एक सोच है – जिंदगी को बेहतर तरीके से जीने की। Gen Z इस ट्रेंड के जरिए काम और जिंदगी के बीच संतुलन बना रही है और बाकी पीढ़ियों को भी यह सीख दे रही है कि खुद के लिए समय निकालना जरूरी है। भविष्य की ओर बढ़ती इस सोच से न केवल युवाओं का जीवन बेहतर हो रहा है, बल्कि कार्यस्थल की संस्कृति भी धीरे-धीरे बदल रही है।

Latest News

Popular Videos