दी सीएसआर जर्नल (The CSR Journal) द्वारा आयोजित दी सीएसआर जर्नल एक्सीलेंस अवॉर्ड्स 2021 (The CSR Journal Excellence Awards 2021),रविवार 20 मार्च 2022 को मुंबई में महाराष्ट्र राज्यपाल श्री भगत सिंह कोश्यारी और केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी की मौजूदगी में संपन्न हुआ। द सीएसआर जर्नल एक्सीलेंस अवॉर्ड्स 2021 कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी यानी सीएसआर जगत में देश का सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड समारोह है, जो मुंबई के यशवंतराव चव्हाण केंद्र में आयोजित किया गया था। महाराष्ट्र सरकार के पूर्व वित्त, नियोजन एवं वन मंत्री और विधानसभा के वर्तमान सदस्य श्री सुधीर मुनगंटीवार इस आयोजन के लिए विशेष अतिथि रहे जिन्हे अपने सामाजिक और सीएसआर इनिशिएटिव्ज़ के लिए Social Transformation Leader का अवॉर्ड दिया गया।

The CSR Journal Excellence Awards में कॉरपोरेट जगत से जुड़ी दिग्गज हस्तियों का भी जमावड़ा रहा। दी सीएसआर जर्नल एक्सीलेंस अवॉर्ड में उन तमाम कॉरपोरेट कंपनियों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने CSR के माध्यम से समाज में अपनी जिम्मेदारी और अपने दायित्वों को ध्यान में रखते हुए सामाजिक उत्थान के लिए बेहतरीन काम किये। Corporate Social Responsibility-CSR के क्षेत्र में सात कैटेगरीज में The CSR Journal Excellence Awards 2021 दिया गया। बात करें विजेताओं की तो
एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट में आदित्य बिरला कैपिटल
कोविड-19 रिलीफ में जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड
एजुकेशन एंड स्किल ट्रेनिंग में मैरिको लिमिटेड
एनवायरनमेंट – डाबर
हेल्थ एंड सैनिटेशन – सनोफी इंडिया लिमिटेड
स्पोर्ट्स में हिंदुस्तान जिंक
और वीमेन एम्पावरमेंट एंड चाइल्ड वेलफेयर में महिंद्रा एंड महिंद्रा
