Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
March 6, 2025

Abu Azmi Aurangzeb News: औरंगजेब के बयान पर घमासान, अबू आजमी को सबने घेरा

Abu Azmi Aurangzeb News: समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी (Samajwadi Party Neta Abu Azmi) के मुगल शासक औरंगजेब (SP’s Abu Azmi defends Aurangzeb) की तारीफ करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। सपा नेता अबू आजमी के सोमवार को मुगल शासक औरंगजेब की तारीफ करने के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में सियासत तेज हो गई है। अबू आजमी ने मीडिया से कहा है था कि औरंगजेब इंसाफ पसंद बादशाह था। उसके कार्यकाल में ही भारत सोने की चिड़िया बना। मैं औरंगजेब को क्रूर शासक नहीं मानता हूं। औरंगजेब के समय में राजकाज की लड़ाई थी, धर्म की नहीं थी, हिंदू-मुसलमान की लड़ाई नहीं थी। औरंगजेब ने अपने कार्यकाल में कई हिंदू मंदिरों का निर्माण करवाया। उन्होंने कहा कि औरंगजेब को लेकर गलत इतिहास दिखाया जा रहा है। बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब अबू आजमी ने औरंगजेब की तारीफ की है। वह इससे पहले साल 2023 में भी वह औरंगजेब की तारीफ कर चुके हैं। Maharashtra News

Abu Azmi Aurangzeb News पर इन नेताओं का आया बयान, अबू आज़मी को सब ने लताड़ा

अबू आज़मी के इस बयान के बाद अब ये सियासी रंग लेने लगा है। समाजवादी पार्टी (सपा) के मुंबई अध्यक्ष और विधायक अबू आजमी द्वारा औरंगजेब की तारीफ करने पर शिवसेना प्रमुख और डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने पलटवार किया है। शिंदे ने कहा है कि औरंगजेब ने छत्रपति संभाजी महाराज को 40 दिनों तक प्रताड़ित किया और ऐसे व्यक्ति को अच्छा कहना महापाप है इसलिए अबू आज़मी को माफी मांगनी चाहिए। उन पर देशद्रोह का मामला दर्ज होना चाहिए। वहीं महाराष्ट्र के मंत्री योगेश कदम ने उनकी आलोचना करते हुए कहा कि वो ऐसे बयान चर्चा में बने रहने के लिए देते हैं। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) के विधायक रोहित पवार ने अबू आजमी के बयान की आलोचना की। उन्होंने कहा, “आजमी गलत बोल रहे हैं, उन्हें शायद भारत का इतिहास ठीक से पता नहीं होगा. ऐसा बयान देना ठीक नहीं है।

Abu Azmi के Aurangzeb के बयान पर शिवसेना ने दर्ज कराई शिकायत

औरंगजेब की तारीफ करने को लेकर महाराष्ट्र सपा अध्यक्ष अबु आजमी की मुसीबत बढ़ गई है। अबु आजमी के खिलाफ शिवसेना (शिंदे) ने मुंबई के मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। शिवसेना प्रवक्ता और पूर्व विधायक किरण पावसकर ने कार्यकर्ताओं के साथ  पुलिस स्टेशन पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। अबू आजमी पर देशद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग की गई है।

इन धाराओं में केस दर्ज

इसके अलावा शिवसेना सांसद नरेश म्हस्के की शिकायत के आधार पर ठाणे के वागले एस्टेट पुलिस स्टेशन में अबु आजमी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। माना जा रहा है कि सपा विधायक अबु आजमी की मुसीबत बढ़ने वाली है। पुलिस ने आजमी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 299, 302 और 356 के तहत मामला दर्ज किया है।
spot_img

Latest News

Popular Videos