वर्ष 2025 के अंतिम सप्ताह में महाराष्ट्र के ऊर्जा क्षेत्र से एक बड़ी और गर्व की खबर सामने आई है। Maharashtra State Power Generation Company Limited (Mahagenco) ने बिजली उत्पादन के क्षेत्र में नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए राज्य को राष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान दिलाई है। 29 दिसंबर 2025 को शाम 7:15 बजे महाजेनको की Thermal Peak Generation 9000 मेगावाट तक पहुंच गई, जो अब तक का सबसे अधिक थर्मल पीक उत्पादन है।
Mahagenco ने तोडा अपना ही रिकॉर्ड, नया इतिहास बना
Mahagenco breaks its own Power Generation Record: इससे पहले थर्मल पीक जनरेशन का रिकॉर्ड 30 अप्रैल 2024 को 8620 मेगावाट का था। महाजेनको ने इस पुराने रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए 9000 MW का आंकड़ा पार किया और यह साबित कर दिया कि महाराष्ट्र की बिजली उत्पादन क्षमता लगातार मजबूत हो रही है। ऊर्जा क्षेत्र से जुड़े लोगों का मानना है कि यह उपलब्धि साल के अंत में बनना अपने आप में खास है।
बेहतर प्रबंधन और टीमवर्क का नतीजा
महाजेनको की इस सफलता के पीछे बेहतर प्लानिंग, तकनीकी दक्षता और कर्मचारियों की दिन-रात की मेहनत मानी जा रही है। The CSR Journal से ख़ास बातचीत में महाजेनको के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (CMD of Mahagenco) आईएएस डॉ. राधाकृष्णन बी. (Dr. Radhakrishnan B, IAS) ने इस उपलब्धि पर कहा कि 9000 मेगावाट की थर्मल पीक जनरेशन सिर्फ एक आंकड़ा नहीं, बल्कि Mahagenco की टीम की प्रतिबद्धता, बेहतर संचालन और तकनीकी दक्षता का परिणाम है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की ऊर्जा जरूरतों को सुरक्षित और भरोसेमंद तरीके से पूरा करना हमारी प्राथमिकता है, साथ ही स्वच्छ ऊर्जा, ऑपरेशनल एफिशिएंसी और इनोवेशन के जरिए पावर सेक्टर को भविष्य के लिए तैयार किया जा रहा है।
उद्योग और उपभोक्ताओं को मिली राहत
9000 मेगावाट के थर्मल उत्पादन से राज्य में Power Supply Stability मजबूत हुई है। घरेलू उपभोक्ताओं के साथ-साथ उद्योग जगत को भी इससे बड़ी राहत मिली है। Industrial Power Demand को पूरा करने में मदद मिली, जिससे उत्पादन, रोजगार और आर्थिक गतिविधियों पर सकारात्मक असर पड़ा है। Coal Management, यूनिट्स की उपलब्धता, समय पर मेंटेनेंस और मांग के अनुसार उत्पादन बढ़ाने की रणनीति ने इस रिकॉर्ड को संभव बनाया। यह उपलब्धि दिखाती है कि राज्य की थर्मल पावर यूनिट्स पूरी क्षमता के साथ काम कर रही हैं।
ऊर्जा आत्मनिर्भरता की ओर मजबूत कदम
ऊर्जा विशेषज्ञों के अनुसार, यह रिकॉर्ड महाराष्ट्र को बिजली के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक अहम कदम है। आने वाले समय में Renewable Energy और थर्मल पावर के संतुलन से राज्य की कुल Power Generation Capacity को और बढ़ाया जाएगा।
2026 के लिए मजबूत संकेत
साल 2025 के अंत में बना यह रिकॉर्ड 2026 के लिए सकारात्मक संकेत माना जा रहा है। इससे यह साफ है कि महाराष्ट्र भविष्य की बढ़ती बिजली मांग को पूरा करने के लिए पूरी तरह तैयार है। महाजेनको की यह ऐतिहासिक उपलब्धि राज्य की आर्थिक प्रगति और औद्योगिक विकास को नई गति देने में अहम भूमिका निभाएगी।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
As celebrations for New Year 2026 draw near, authorities have warned that not all festive messages are innocent. Cybercriminals are exploiting WhatsApp and Telegram...
Delivery app workers for e-commerce companies like Amazon, Swiggy, Zomato, Zepto, Flipkart, and Blinkit have called for a nationwide strike on the last day...