app-store-logo
play-store-logo
November 9, 2025

लव ट्राएंगल का हैरतअंगेज मामला, भाई ने की बहन को पाने के लिए प्रेमी की हत्या

The CSR Journal Magazine
त्रिपुरा के धलाई जिले के गंडाचेरा बाजार में लव ट्राएंगल के एक सनसनीखेज हत्याकांड ने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है। 24 वर्षीय युवक शरीफुल इस्लाम की गला घोंटकर हत्या कर दी गई और उसके शव को एक आइसक्रीम फ्रीजर में छिपा दिया गया। इस जघन्य अपराध में पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक डॉक्टर और उसके माता-पिता भी शामिल हैं। प्रारंभिक जांच में इस हत्या का कारण लव ट्राएंगल बताया जा रहा है। अभी लोग इंदौर के राजा रघुवंशी और सोनम के मेघालय मर्डर केस में ही उलझे हुए हैं और अब इस घटना ने लोगों को सकते में डाल दिया है, की आख़िर हम किस तरक़्क़ी की ओर जा रहे हैं?

बहन को पाने के लिए प्रेमी को रास्ते से हटाया-लव ट्राएंगल का मामला

 शरीफुल इस्लाम Agartala Smart City Project में इलेक्ट्रीशियन के रूप में कार्यरत था। उसका एक 20 वर्षीय युवती के साथ प्रेम संबंध था। दूसरी ओर युवती का चचेरा भाई, डॉ. दिबाकर साहा (28) भी उसी युवती से प्रेम करता था। दिबाकर जानता था कि जब तक प्रेमी साथ है, तब तक वो अपने इरादों में कामयाब नहीं हो पाएगा। इस लव ट्राएंगल के चलते दिबाकर ने शरीफुल को रास्ते से हटाने की साजिश रची। उन्होंने बताया कि हाल ही में हुए झगड़े के बाद से प्रेमी युगल एक-दूसरे से बात नहीं कर रहे थे और चचेरे भाई को इसकी भनक लग गई।
पश्चिम त्रिपुरा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) किरण कुमार ने बताया कि 8 जून की रात को दिबाकर ने शरीफुल को दक्षिण इंद्रनगर में जॉयदीप दास के घर पर गिफ्ट देने के बहाने बुलाया। वहां पहुंचने पर दिबाकर ने अपने साथियों- जॉयदीप दास (20), अनिमेष यादव (21), और नबनिता दास (25) के साथ मिलकर शरीफुल का गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद, शव को एक ट्रॉली बैग में पैक किया गया और उसे दूसरी जगह ले जाया गया।

माता-पिता ने दिया अपराध में साथ

9 जून को दिबाकर के माता-पिता, दीपक साहा (52) और देबिका साहा (40), गंडाचेरा से एक वाहन लेकर अगरतला पहुंचे। उन्होंने शव को, जो पहले एक रेफ्रिजरेटर में रखा गया था, उसे गंडाचेरा ले जाकर अपने आइसक्रीम की दुकान पर फ्रीजर में छिपा दिया। यह दुकान अगरतला से लगभग 120 किलोमीटर दूर है। पुलिस ने बताया कि दिबाकर ने हत्या से दो दिन पहले ही एक सूटकेस खरीदा था, जिसमें शरीफुल का शव पैक किया गया।

पुलिस की जांच और गिरफ्तारी

शरीफुल के परिवार द्वारा गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराने के बाद त्रिपुरा पुलिस ने जांच शुरू की। तीन दिन की गहन जांच के बाद, बुधवार को पुलिस ने गंडाचेरा बाजार में फ्रीजर से शव बरामद किया। जांच के दौरान पुलिस को शरीफुल और युवती के बीच प्रेम भरे संदेशों के सबूत मिले, जिससे लव ट्राएंगल की पुष्टि हुई। पुलिस ने छह आरोपियों- डॉ. दिबाकर साहा, उसके माता-पिता दीपक साहा और देबिका साहा, नबनिता दास, जॉयदीप दास, और अनिमेष यादव को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों को गुरुवार को अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस के अनुसार, इस मामले में शामिल सभी छह आरोपी अपनी भूमिका स्वीकार कर चुके हैं। दिबाकर साहा पेशे से डॉक्टर है और उसने बांग्लादेश से MBBS किया है। वह इस हत्याकांड का मुख्य साजिशकर्ता माना जा रहा है।

लव ट्राएंगल के बढ़ते मामलों ने किया हैरान

यह हत्याकांड त्रिपुरा में हाल के दिनों में सामने आए आपराधिक मामलों में एक और चौंकाने वाली घटना है। कुछ ही दिनों पहले पड़ोसी राज्य मेघालय में एक हनीमून हत्या का मामला सामने आया था, जिसने पूरे देश में हलचल मचा दी, और आरोपी सोनम के ख़िलाफ़ देश में नफ़रत की लहर फेल गई है। इससे पहले भी मेरठ की मुस्कान द्वारा प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या, फिर लाश के टुकड़े सीमेंट में जमा देने का हादसा अभी भी लोगों के जेहन से उतरा नहीं है। इस घटना ने एक बार फिर लव ट्राएंगल से उत्पन्न होने वाली हिंसक घटनाओं पर सवाल उठाए हैं।

Latest News

Popular Videos