Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
July 21, 2025

Air India Plane Accident: कोची से मुंबई आ रहा विमान रनवे से फिसला, सभी यात्री सुरक्षित

The CSR Journal Magazine

मुंबई एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान हुआ हादसा

मुंबई एयरपोर्ट पर सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। कोची से मुंबई आ रहा एयर इंडिया का विमान (AI-2744) लैंडिंग के दौरान रनवे से फिसल गया। अच्छी खबर यह रही कि इस घटना में कोई भी यात्री या क्रू मेंबर घायल नहीं हुआ और सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। मिली जानकारी के मुताबिक, एयर इंडिया की फ्लाइट AI-2744 कोची से मुंबई आ रही थी। सुबह लैंडिंग के समय तेज बारिश के चलते रनवे गीला था, जिसके कारण विमान अपने तय ट्रैक से थोड़ा आगे निकल गया। हालांकि, पायलट ने सूझबूझ से विमान को कंट्रोल किया और सुरक्षित गेट तक पहुंचाया, जहां सभी यात्रियों को सावधानीपूर्वक नीचे उतारा गया।

Air India Plane Accident: कोई जान-माल का नुकसान नहीं

एयर इंडिया के प्रवक्ता ने पुष्टि की कि विमान में सवार सभी यात्री और चालक दल के सदस्य पूरी तरह सुरक्षित हैं। किसी को कोई चोट नहीं आई है। एहतियात के तौर पर विमान को फिलहाल ग्राउंड कर दिया गया है और तकनीकी जांच की जा रही है। प्रवक्ता के मुताबिक, “विमान जब लैंड कर रहा था तब मुंबई में तेज बारिश हो रही थी। इसी वजह से लैंडिंग के तुरंत बाद विमान रनवे से फिसल गया।” विमानन प्राधिकरण ने बताया कि मौसम की स्थिति और रनवे की स्थिति का भी अध्ययन किया जा रहा है। Air India Plane Accident

Air India Plane Accident: DGCA ने शुरू की जांच

इस घटना के बाद नागरिक विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने जांच के आदेश दे दिए हैं। एक विशेष टीम मौके पर पहुंच गई है और पूरा घटनाक्रम, विमान की स्थिति, मौसम की भूमिका और पायलट की प्रतिक्रिया जैसे सभी पहलुओं की जांच कर रही है। विमानन मंत्रालय ने साफ किया है कि, “यात्रियों और स्टाफ की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है। विमान की पूरी जांच की जा रही है और जरूरत पड़ने पर कार्रवाई भी होगी।” Kochi-Mumbai Air India flight skids off runway while landing amid heavy rains

एयरपोर्ट पर थोड़ी देर उड़ानों पर असर

इस घटना के बाद कुछ समय के लिए मुंबई एयरपोर्ट पर उड़ानों के शेड्यूल पर असर पड़ा। कुछ फ्लाइट्स को देरी से लैंड कराया गया और कुछ को डाइवर्ट किया गया। हालांकि थोड़ी ही देर में स्थिति सामान्य कर दी गई। इस हादसे ने एक बार फिर साबित किया कि मौसम की भूमिका हवाई यात्रा में कितनी अहम होती है। एयर इंडिया और एयरपोर्ट प्रशासन की तत्परता से एक बड़ा हादसा टल गया।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
App Store – https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos