Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
April 16, 2025

किश्तवाड़ मुठभेड़ में एक आतंकवादी ढेर, उधमपुर में तलाशी अभियान जारी

Kishtwar Terrorist Encounter: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में शुक्रवार को सुरक्षा बलों से हुई मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया, जबकि उधमपुर जिले में तीन आतंकवादियों के एक समूह का पता लगाने के लिए अलग से एक अभियान जारी है। सेना के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार सुरक्षा एजेंसियों ने जम्मू क्षेत्र के पहाड़ी जिलों में विभिन्न स्थानों के बीच संभावित रूप से आवाजाही करने वाले आतंकवादियों की टोह के लिए निगरानी का दायरा डोडा जिले के भद्रवाह क्षेत्र तक बढ़ा दिया है। अधिकारियों ने कहा कि जिले के चतरू वन क्षेत्र में जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना द्वारा संयुक्त रूप से खुफिया जानकारी पर शुरू किये गये तलाश और नष्ट करने के अभियान के दौरान किश्तवाड़ में यह मुठभेड़ हुई।

अभियान के दौरान जवानों ने आतंकियों का पता लगाया

Kishtwar Terrorist Encounter: सेना की ‘White Knight Corps’ ने सोशल मीडिया मंच ‘X’ पर एक पोस्ट में कहा, “आतंकवादियों का प्रभावी ढंग से सामना किया गया और इस बीच गोलीबारी शुरू हो गई। अब तक एक आतंकवादी ढेर हो चुका है। दुर्गम इलाके और प्रतिकूल मौसम के बावजूद, हमारे बहादुर सैनिकों का अभियान जारी है।”

अधिकारियों ने बताया कि विशेष बलों ने ऊंचे बर्फीले और खतरनाक इलाकों से गुजरते हुए एक आतंकवादी का पता लगाया, जबकि कुछ अब भी खुले घूम रहे हैं। बुधवार को चतरू के नायदगाम इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच संक्षिप्त गोलीबारी हुई, जिसके परिणामस्वरूप बड़े पैमाने पर तलाश अभियान शुरू किया गया।बताया जा रहा है कि मारा गया आतंकवादी पाकिस्तान के Saiffullah Module का हिस्सा था, लेकिन इस जानकारी की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है। यह वही Module है, जिसने 15 जुलाई, 2024 को डोडा में सेना की एक टीम पर घात लगाकर हमला किया था, जिसमें एक अधिकारी और एक राइफलमैन की जान चली गई थी। सुरक्षा बलों ने डोडा जिले के भद्रवाह क्षेत्र के ऊंचाई वाले इलाकों में निगरानी तेज कर दी है, क्योंकि ऊंचे घास के मैदानों में बर्फ पिघल रही है। बर्फ पिघलने की वजह से गर्मी के महीनों में घुसपैठ के प्रयास बढ़ जाते हैं। उन्होंने कहा कि हेलीकॉप्टरों और Drones की मदद से सैनिक Kishtwar, उधमपुर और कठुआ जिलों को जोड़ने वाले ऊंचाई वाले इलाकों में उच्च स्तर की निगरानी कर रहे हैं।

19 दिन, 5 मुठभेड़ें, 3 आतंकी ढेर

Kishtwar Terrorist Encounter कठुआ-उधमपुर-किश्तवाड़ के पहाड़ी इलाकों में पिछले 19 दिन में पांच मुठभेड़ हुई हैं, जिनमें तीन आतंकवादी मारे गए। इन मुठभेड़ में चार पुलिसकर्मियों ने भी जान गंवाई है जबकि तीन अन्य पुलिसकर्मी और एक लड़की घायल हुई है। अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को उधमपुर जिले के जोफर-मार्टा जंगलों में तलाशी अभियान फिर से शुरू हुआ। उन्होंने बताया कि खोजी कुत्तों और हवाई निगरानी की मदद से कई सुरक्षा एजेंसियां इलाके में छिपे तीन आतंकवादियों को पकड़ने के लिए पूरे जंगल में तलाश कर रही हैं।
आतंकवादियों को भागने से रोकने के लिए रात में इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। बुधवार को पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों द्वारा तलाश अभियान के दौरान उधमपुर के रामनगर थाना क्षेत्र के जोफर-मार्टा बेल्ट में आतंकवादियों से संपर्क स्थापित हुआ, जिसके बाद मुठभेड़ हुई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आमोद अशोक नागपुरे ने बताया, ‘माना जा रहा है कि दो से तीन आतंकवादी मौजूद हैं।’उन्होंने बताया कि कठुआ जिले में तीन, उधमपुर जिले में एक और किश्तवाड़ जिले में एक मुठभेड़ हुई। Jammu Shrinagar National Highway पर सुरक्षा बढ़ाकर लोगों की तलाशी ली जा रही है तथा वाहनों की जांच की जा रही है।

Latest News

Popular Videos