app-store-logo
play-store-logo
August 24, 2025

केदारनाथ दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर के पायलट राजवीर हाल ही में जुड़वा बच्चों के पिता बने थे

The CSR Journal Magazine
केदारनाथ से यात्रियों को लेकर आ रहा हेलीकॉप्टर गौरीकुंड के पास क्रैश हो गया है। हेलीकॉप्टर क्रैश में जयपुर के राजवीर की मौत हुई है। राजवीर सिंह चौहान आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल थे और 14 साल आर्मी को सेवा देने के बाद रिटायर हुए थे। कुछ माह पहले ही आर्यन कंपनी में एविएशन पायलट लगे थे।
4 माह पहले ही राजवीर की पत्नी ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था। राजवीर सिंह चौहान की पत्नी दीपिका चौहान भी सेना में पायलट है। बताया जा रहा है कि राजवीर क्रैश हुए हेलीकॉप्टर के पायलट थे।

ख़ुशी के माहौल में घुला मातम का ज़हर

सेना में करीब 14 वर्षों तक सेवाएं देने के बाद राजवीर सिंह चौहान पायलट के रूप में नागरिक उड्डयन क्षेत्र से जुड़े थे। परिवार के करीबी सूत्रों के मुताबिक, राजवीर सिंह कुछ ही महीने पहले जुड़वां बच्चों के पिता बने थे, जिससे घर में खुशी का माहौल था। हेलीकॉप्टर में सवार सभी यात्री श्रद्धालु बताए जा रहे हैं, जो बाबा केदारनाथ के दर्शन कर लौट रहे थे। हादसे की वजह तकनीकी खराबी या मौसम की वजह से हुई, इसकी पुष्टि जांच के बाद ही हो पाएगी।

2 हजार घंटे से ज्‍यादा उड़ान का था अनुभव

पायलट राजवीर सिंह का परिवार राजधानी जयपुर के शास्त्री नगर इलाके में रहता है। वह अपनी पत्नी, अपने माता-पिता और भाई के साथ रहते थे। राजवीर सिंह 2 हजार घंटे से ज्यादा उड़ान का अनुभव रखते थे। वे इंडियन एयरफोर्स में कैप्टन भी रह चुके हैं। अक्टूबर 2024 में सिंह ने हेलिकॉप्टर एविएशन कम्पनी ज्वाइन की थी।

केदारनाथ घाटी का मौसम खराब होने की दी थी जानकारी

राजबीर सिंह की अंतिम बार आगे चल रहे हेलीकॉप्टर के पायलट से बात हुई थी। उन्होंने बादलों की धुंध और मौसम खराब होने से वापस लौटने की भी कही थी। इसके बाद दूसरे हेलीकॉप्टर के पायलटों से संपर्क नहीं हो सका, जिसके बाद दूसरे हेलीकॉप्टर के पायलट ने DGCA को सूचना दी। फिलहाल उत्तराखंड इलाके में सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है। मौत की सूचना मिलने पर इलाके के लोग घर पर सांत्वनता देने के लिए पहुंच रहे हैं।
गढ़वाल रेंज के आईजी राजीव स्वरूप ने बताया कि सभी शव बुरी तरह जले हुए हैं, और उनकी पहचान करना मुश्किल हो रहा है। परिजनों को शव सौंपने से पहले डीएनए टेस्ट कराया जाएगा।

राजस्‍थान के पूर्व सीएम ने क‍िया केदारनाथ हादसे पर ट्वीट

राजस्‍थान पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने केदारनाथ हेलीकाप्टर क्रैश में जयपुर के पायलट का निधन पर दुख जताया। उन्होंने ल‍िखा, “केदारनाथ के पास हुए हेलिकॉप्टर क्रैश में जयपुर निवासी पायलट राजवीर सिंह चौहान समेत 7 व्यक्तियों की मृत्यु अत्यंत दुखद है। इस कठिन समय में मेरी गहरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। ईश्वर उन्हें यह आघात सहने की शक्ति प्रदान करें एवं दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करें। ॐ शांति!”

मंत्री राज्‍यवर्धन सिंह ने राजवीर सिंह की मौत पर जताया दुख

राजस्‍थान सरकार में मंत्री राज्‍यवर्धन सिंह राठौड़ ने सोशल मीड‍िया पर ल‍िखा, “केदारनाथ जा रहे हेलीकॉप्टर क्रैश में पायलट जयपुर के लेफ्टिनेंट कर्नल (रिटायर्ड) राजवीर सिंह चौहान जी का असमय निधन अत्यंत पीड़ादायक है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति व परिवार को इस कठिन समय में संबल प्रदान करें। दुःख की इस घड़ी में पूरा प्रदेश चौहान परिवार के साथ है।”

Latest News

Popular Videos