क्या अब ज्ञान से नहीं, कॉरपोरेट ताकत से बनेंगे करोड़पति?
Kumar Mangalam Birla at KBC: टीवी के सबसे लोकप्रिय क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति (KBC – Kaun Banega Crorepati) के मेन टाइटल स्पांसर्स में से एक आदित्य बिरला ग्रुप के मालिक कुमार मंगलम बिड़ला (Kumar Mangalam Birla at KBC Hot Seat with Big B Amitabh Bachchan) ही केबीसी के हॉट सीट पर बैठने वाले है। अब इस बात को लेकर बहस तेज हो गई है कि शो के स्पॉन्सर Aditya Birla Group के मालिक और उद्योगपति कुमार मंगलम बिरला को केबीसी की हॉट सीट पर क्यों बिठाया गया है? सवाल ये भी उठ रहा है कि क्या अब KBC का मंच ज्ञान का नहीं बल्की कॉरपोरेट ताकत का हो गया है? जिस कुर्सी पर आम आदमी अपने ज्ञान और किस्मत के दम पर करोड़पति बनने का सपना देखता है, उसी कुर्सी पर पहले से अरबपति बैठे नजर आने वाले है।
कौन बनेगा करोड़पति का हॉट सीट या कॉरपोरेट सीट?
केबीसी हमेशा से Knowledge-based Reality Show के रूप में पहचाना जाता रहा है, जहां शिक्षक, किसान, छात्र और मध्यम वर्ग के लोग अपनी मेहनत और जानकारी के बल पर आगे बढ़ते हैं। लेकिन जब Show Sponsor Owner खुद हॉट सीट पर बैठे दिखे, तो सवाल उठना लाजमी है। दर्शकों का कहना है कि जिसके पास पहले से अरबों हैं, वो करोड़पति बनने का खेल क्यों खेले? कई यूजर्स ने तंज कसते हुए लिखा कि अब केबीसी का नया टैगलाइन होना चाहिए “पहले से अमीर बनेंगे और अमीर”। कुछ ने इसे Brand Promotion का खुला मंच बताया, जहां सवालों से ज्यादा कैमरे कॉरपोरेट छवि चमकाने में व्यस्त दिखे।
Kumar Mangalam Birla at KBC: ज्ञान का मंच या मार्केटिंग प्लेटफॉर्म?
शो का मकसद आम लोगों को मंच देना था, न कि पहले से स्थापित Business Tycoons को। कुमार मंगलम बिरला जैसे उद्योगपति की पहचान किसी इंट्रोडक्शन या लाइफलाइन की मोहताज नहीं है, फिर भी उन्हें उसी मंच पर बैठाना कई लोगों को नागवार गुजरा। लोग पूछ रहे हैं कि क्या अब शो की स्क्रिप्ट भी बोर्डरूम में तय होगी? शो के मेकर्स की ओर से इस पर कोई साफ जवाब सामने नहीं आया है। हालांकि समर्थकों का तर्क है कि यह एपिसोड प्रेरणादायक रहने वाला है। कुल मिलाकर, केबीसी की हॉट सीट पर अरबपति की मौजूदगी ने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या यह मंच अब भी आम आदमी का है, या फिर यह भी कॉरपोरेट चमक-दमक के हवाले होता जा रहा है। Kumar Mangalam Birla with Amitabh Bachchan
केबीसी में जीत का पैसे का क्या करेंगे?
Kumar Mangalam Birla at KBC: आदित्य बिरला ग्रुप के मालिक कुमार मंगलम बिरला केबीसी के हॉट सीट पर आज कितना कमाएंगे ये सवाल बड़ा है। अरबों रुपये के मालिक कुमार मंगलम बिरला कौन बनेगा करोड़पति के शो पर आज करोड़पति बनेंगे या सिर्फ लखपति रहेंगे आज रात 9 बजे इसका फैसला होगा, क्योंकि सोनी पर आज ये प्रोग्राम टेलीकास्ट होगा। सवाल ये भी है कि जीत की ये धनराशि Kumar Mangalam Birla दान करेंगे या खुद घर लेकर जायेंगे।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
The National Old Age Pension Scheme in Uttar Pradesh has witnessed significant expansion in 2025, emerging as a major social security initiative for senior...
Hearings for the Special Intensive Revision of the electoral roll (SIR) are underway in West Bengal. Elderly, sick, and pregnant women are being summoned...