Home हिन्दी फ़ोरम Karachi Pakistan: हिन्दू छात्रों के होली मनाने पर यूनिवर्सिटी में मचा बवाल

Karachi Pakistan: हिन्दू छात्रों के होली मनाने पर यूनिवर्सिटी में मचा बवाल

173
0
SHARE
karachi university notice holi ban
karachi university notice holi ban
 
Karachi पाकिस्तान में हिन्दू छात्रों के University Campus में होली का त्योहार मनाने को लेकर बवाल खड़ा हो गया है। होली बैन को लेकर छात्रों को दिए गए नोटिस की फोटो Social Media पर वाइरल होते ही इस पर बहस छिड़ गई है।

Karachi की यूनिवर्सिटी ने जारी किया कारण बताओ Notice

Pakistan के सिंध प्रांत के karachi स्थित Dawood University Of Engineering And Technology ने अपने Campus में होली मनाने वाले हिन्दू छात्रों को कारण बताओ Notice जारी किया है, जिसको लेकर University को आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। यूनिवर्सिटी पर होली मनाने वाले छात्रों पर FIR दर्ज़ कराने का आरोप भी लगाया गया है। हालांकि University प्रशासन ने इस बात को गलत बताया। उन्होंने छात्रों के खिलाफ FIR की खबर को महज अफवाह बताया। इनके मुताबिक ये एक पुराना मामला है जिसे तोड़ मरोड़कर फिर से उछाला जा रहा है।

कारण बताओ Notice Social Media पर वाइरल

यूनिवर्सिटी द्वारा जारी किये गए कारण बताओ Notice की फोटो Social Media पर वाइरल होते ही यूनिवर्सिटी ने अपनी सफाई पेश की। इनके मुताबिक कॅम्पस में बिना मंजूरी के कार्यक्रम आयोजित करने के लिए छात्रों को कारण बताओ Notice दिया गया था क्यूंकि ये कॉलेज के नियमों का उल्लंघन है। University ने कहा कि छात्रों ने देश विरोधी नारे भी लगाए।   सोशल मीडिया पर लोगों ने पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की धार्मिक परंपराओं के खिलाफ बढ़ते विरोध को लेकर नाराजगी जताई।

Social Media पर पाकिस्तान की आलोचना

Social Media पर लोगों ने Karachi स्थित यूनिवर्सिटी के इस कदम पर जमकर आक्रोश उड़ेला। Pakistan में उपेक्षा और प्रताड़ना का सामना कर रहे हिन्दू अल्पसंख्यकों की दशा पर लोगों ने Pakistan की कड़ी आलोचना की। Pakistan की आबादी का एक छोटा सा प्रतिशत होने के बावजूद हिन्दू समुदाय लंबे समय से सामाजिक बहिष्कार का शिकार है। पाकिस्तान के ग्रामीण इलाकों में हिन्दू गरीबी और बुनियादी सुविधाओं की कमी से प्रभावित हैं। देश का कानूनी ढांचा उन्हे ना के बराबर सुरक्षा भी दे नहीं पाता। Pakistan में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा और जबरन धर्म परिवर्तन आम बात है।