पश्चिम रेलवे ने कांदिवली और बोरीवली के बीच 3.21 किलोमीटर लंबे खंड पर नव-निर्मित 5वीं और 6वीं ब्रॉडगेज लाइन को आज से परिचालन में लाकर बड़ी उपलब्धि हासिल की ! रेल संरक्षा आयुक्त (CRS) की मंजूरी और सफल निरीक्षण व स्पीड ट्रायल के बाद ट्रेनों का संचालन निर्धारित गति से शुरू! मुंबई सेंट्रल- बोरीवली 6वीं लाइन परियोजना के पहले चरण के पूरे होने से पश्चिम रेलवे के सबसे व्यस्त उपनगरीय कॉरिडोर पर भीड़ घटने, ट्रेनों की समयबद्धता सुधरने और यात्रियों को रोज़ाना की यात्रा में बड़ी राहत मिलने की उम्मीद!
कांदिवली- बोरीवली के बीच 5वीं–6वीं ब्रॉडगेज लाइन चालू, मुंबई उपनगरीय रेल को बड़ी राहत !
पश्चिम रेलवे ने मुंबई की लाइफलाइन कही जाने वाली उपनगरीय रेल सेवा को मजबूत करने की दिशा में एक अहम उपलब्धि हासिल की है। कांदिवली और बोरीवली के बीच नव-निर्मित 5वीं और 6वीं ब्रॉडगेज रेलवे लाइन का सफलतापूर्वक कमीशनिंग कर दी गई है। 3.21 किलोमीटर लंबा यह खंड आज से पूरी तरह परिचालन में आ गया है, जिससे इस व्यस्त रेल कॉरिडोर पर भीड़ कम होने और ट्रेनों की समयबद्धता में सुधार की उम्मीद है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, इस सेक्शन को रेल संरक्षा आयुक्त CRS की मंजूरी मिलने के बाद यात्रियों के लिए खोला गया है। सीआरएस ने हाल ही में इस खंड का निरीक्षण और स्पीड ट्रायल किया था, जिसमें सभी तकनीकी और सुरक्षा मानकों को संतोषजनक पाया गया। इसके बाद इस लाइन पर निर्धारित गति से ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया गया है।
मुंबई सेंट्रल–बोरीवली 6वीं लाइन परियोजना का पहला चरण पूरा
कांदिवली–बोरीवली के बीच 5वीं और 6वीं लाइन का चालू होना मुंबई सेंट्रल–बोरीवली 6वीं लाइन परियोजना के फेज-1 के पूरा होने का संकेत है। यह परियोजना पश्चिम रेलवे के सबसे महत्वपूर्ण क्षमता-वृद्धि कार्यों में से एक मानी जा रही है, जिसका उद्देश्य उपनगरीय और लंबी दूरी की ट्रेनों के लिए अलग-अलग ट्रैक उपलब्ध कराना है। अधिकारियों का कहना है कि नई लाइनों के शुरू होने से फास्ट और स्लो लोकल ट्रेनों के संचालन में बेहतर समन्वय होगा। इसके साथ ही, मेल-एक्सप्रेस और लंबी दूरी की ट्रेनों को भी अधिक सुगमता से चलाया जा सकेगा।
भीड़भाड़ और देरी में मिलेगी राहत
कांदिवली- बोरीवली सेक्शन पश्चिम रेलवे का सबसे व्यस्त हिस्सा माना जाता है, जहां प्रतिदिन लाखों यात्री सफर करते हैं। अब अतिरिक्त दो लाइनों के जुड़ने से मौजूदा ट्रैफिक का दबाव कम होगा, पीक आवर्स में भीड़ घटेगी और ट्रेन लेट होने की समस्या में कमी आएगी। पश्चिम रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस परियोजना से भविष्य में लोकल ट्रेनों की संख्या बढ़ाने और समय-सारिणी को अधिक यात्रियों के अनुकूल बनाने में मदद मिलेगी। इसके अलावा, आपात स्थितियों में ट्रैक उपलब्धता बढ़ने से परिचालन में लचीलापन भी आएगा।
आगे के चरणों पर काम जारी
रेलवे सूत्रों के अनुसार, मुंबई सेंट्रल–बोरीवली 6वीं लाइन परियोजना के शेष चरणों पर भी तेजी से काम चल रहा है। परियोजना पूरी होने के बाद पश्चिम रेलवे के इस मुख्य कॉरिडोर पर यात्री सुविधाओं और संचालन क्षमता में बड़ा सुधार देखने को मिलेगा। कुल मिलाकर, कांदिवली–बोरीवली के बीच 5वीं और 6वीं ब्रॉडगेज लाइन का चालू होना मुंबई के उपनगरीय रेल नेटवर्क के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर माना जा रहा है, जिससे लाखों यात्रियों को रोज़ाना की यात्रा में राहत मिलेगी।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
Twelve Chinese “technicians” have arrived in Bangladesh to carry out upgradation and repair work on Chinese-origin battle tanks operated by the Bangladesh Army, according...
A family wedding in Lahore has unexpectedly set off a wider conversation in Pakistan one that blends fashion, politics, and public sentiment in equal...