1 जुलाई को पानी नहीं मिलेगा, पहले से पानी जमा कर लें
अगर आप कल्याण या डोंबिवली में रहते हैं, तो यह खबर आपके लिए जरूरी है। मंगलवार, 1 जुलाई 2025 को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक कई इलाकों में पानी की सप्लाई बंद रहेगी। इस दौरान नलों में पानी नहीं आएगा। दरअसल नेतिवली और मोहिली जलशुद्धीकरण केंद्रों को बिजली देने वाला टाटा पावर कांबा सब स्टेशन 1 जुलाई को मरम्मत के लिए बंद रहेगा। सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक 7 घंटे बिजली नहीं मिलेगी, जिससे दोनों जल केंद्र भी बंद रहेंगे और पानी सप्लाई नहीं कर सकेंगे।
किन इलाकों में नहीं आएगा पानी?
⏺ कल्याण ग्रामीण इलाके
मांडा-टिटवाळा
वडवली
आंबिवली
शहाड
अटाळी
और अन्य ग्रामीण गांव
⏺ प्रभाग ब क्षेत्र
मिलिंद नगर
योगीधाम
चिकनघर
बिर्ला कॉलेज क्षेत्र
मुरबाड रोड
डोंबिवली पूर्व और पश्चिम
अगले दिन भी असर पड़ सकता है
नगरपालिका ने बताया है कि 2 जुलाई को भी पानी कम दबाव में आ सकता है। इसलिए लोगों से कहा गया है कि वे जरूरी पानी पहले से भरकर रखें, ताकि परेशानी न हो। अगर आप इन इलाकों में रहते हैं, तो 1 जुलाई को सुबह 9 से शाम 4 बजे तक नलों में पानी नहीं आएगा। अगले दिन भी सप्लाई कमजोर रह सकती है। इस स्थिति से निपटने के लिए अभी से पानी जमा कर लें, खासकर बुजुर्गों, बच्चों और बीमारों के लिए।