app-store-logo
play-store-logo
August 21, 2025

पाकिस्तान से उड़कर आया आतंकी संदेश, BSF ने पकड़ा पैरों में ब्लास्ट की पर्ची बंधा कबूतर 

The CSR Journal Magazine
Jammu-Kashmir News: जम्मू में BSF ने सीमा के पास एक संदिग्ध कबूतर पकड़ा जिसके पैर में एक पर्ची बंधी थी। पर्ची पर उर्दू और अंग्रेजी में संदेश लिखे थे जिनमें ‘कश्मीर हमारा है, वक़्त आ गया है’ और ‘Jammu Station IED Blast’ शामिल थे। सुरक्षा एजेंसियों ने कबूतर और पर्ची को जब्त कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। 21 सेंटीमीटर लंबी और 6 सेंटीमीटर चौड़ी पर्ची पर जम्मू रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। इसके साथ ही उर्दू और अंग्रेजी में आगे लिखा था, `कश्मीर हमारा है, वक्त आ गया है।’ इस घटना के सामने आते ही सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं और मामले की जांच की जा रही है।

शांतिदूत लाया पाक से नापाक मंसूबों का संदेश

पड़ोसी देश पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बात नहीं आ रहा है। इस बार पाकिस्तान की ‘कबूतर’ वाली साजिश को सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने नाकाम कर दिया है। बीएसएफ ने जम्मू के आरएस पुरा सेक्टर में एक ऐसा कबूतर पकड़ा है, जिसके पैरों में धमकी भरा संदेश बंधा हुआ था। बीएसएफ ने इस कबूतर को  कठमारिया बॉर्डर पोस्ट के नजदीक से पकड़ा और जब उसके पैर में बंधी पर्ची खोली तो होश उड़ गए। इस पर्ची पर लिखा था, ‘जम्मू स्टेशन IED विस्फोट।’बरामद पर्ची में उर्दू और अंग्रेज़ी में खतरनाक संदेश लिखे हुए थे, जिनमें “कश्मीर हमारा है” (उर्दू में) “वक़्त आ गया है, आ जाएगा” (उर्दू में) “Jammu IED Blast”(अंग्रेज़ी में) शामिल हैं।

सुरक्षा एजेंसियां हुईं अलर्ट

इस सनसनीखेज़ बरामदगी के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने मामले को गंभीरता से लिया है। कबूतर और पर्ची दोनों को जब्त कर लिया गया है। खुफिया एजेंसियां इसे सीमा पार से आतंकी संगठनों द्वारा संदेश भेजने की एक नई (दरअसल पुरानी) साज़िश मान रही हैं। सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन तकनीकी निगरानी से बचने के लिए अब कबूतर जैसी पारंपरिक विधियों का सहारा ले सकते हैं। “Jammu Station IED Blast” का उल्लेख सीधे तौर पर रेलवे स्टेशन को निशाना बनाने की ओर इशारा करता है, जिसको देखते हुए जम्मू रेलवे स्टेशन और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था और भी कड़ी कर दी गई है।

जम्मू-कश्मीर में बैठे आतंकियों तक संदेश भेजने का नया तरीका

भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा बलों की सतर्कता के बाद अब पाकिस्तान अपने आतंकी मंसूबों को पूरा करने के लिए पारंपरिक रास्ते अपनाने लगा है। जम्मू के आरएसपुरा सेक्टर में BSF द्वारा संदेशवाहक कबूतर का पकड़ा जाना इसी बात को साबित करता है। सूत्रों का मानना है कि भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ के जवानों की बड़ी चौकसी और यहां पर लगाए गए सर्वेलेंस गैजेट्स को भेदने में नाकाम पाकिस्तान अब इस तरह के पारंपरिक रास्ते अपना कर जम्मू कश्मीर में बैठे अपने ओजी डब्लू नेटवर्क या फिर आतंकियों से संपर्क करता है।

पर्ची की जांच में लगी एजेंसियां

बीएसएफ अधिकारियों ने बरामदगी की पूरी जानकारी उच्च मुख्यालय को भेज दी है। स्थानीय पुलिस, रेलवे सुरक्षा बल और खुफिया एजेंसियों को सतर्क कर दिया गया है। फिलहाल जांच एजेंसियां पर्ची की लिखावट, स्याही और कागज़ के स्रोत का पता लगाने में जुटी हैं ताकि यह मालूम हो सके कि यह संदेश कहां से आया और किसके लिए भेजा गया था।

1 साल तक दी जाती है कबूतर को ट्रेनिंग

बता दें कि एक कबूतर की उम्र 12 से 14 साल की होती है और 1 साल से उन्हें प्रशिक्षण देकर इस तरह ट्रेंड किया जाता है कि वह जिस जगह से उड़े वहीं उड़कर वापस आएं। वहीं, सीमा पर पकड़े गए इस कबूतर से मिले संदेश के बाद जम्मू रेलवे स्टेशन की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। यहां जम्मू कश्मीर पुलिस के जवान लगातार गश्त कर रहे हैं। इसके साथ ही रेलवे स्टेशन में तैनात जवान यहां के फुटपाथ पर बैठे लोगों को हटा रहे हैं और यात्रियों का सामान भी चेक किया जा रहा है।

अतीत में भी हुई थीं कोशिशें

सुरक्षा एजेंसियों ने इससे पहले भी पाकिस्तान की ओर से कबूतर भेजकर संदेश पहुंचाने की कोशिशों का खुलासा किया है। ऐसी घटनाएं विशेष तौर पर स्वतंत्रता दिवस या अन्य राष्ट्रीय पर्वों से पहले बढ़ जाती हैं ताकि डर का माहौल बनाया जा सके। इससे पहले भी जम्मू-कश्मीर में कबूतरों के जरिए संदेश भेजे जाने के मामले सामने आ चुके हैं। कई बार कबूतरों के पंखों या पैरों में बंधे कोड वर्ड्स और नंबर बरामद हुए हैं। यह घटना एक बार फिर साफ़ करती है कि आतंकवादी संगठन अपनी साज़िशों को अंजाम देने के लिए हर संभव तरीका आजमाते रहते हैं।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!

Latest News

Popular Videos