app-store-logo
play-store-logo
August 4, 2025

IRCTC रामायण यात्रा- भगवान राम से जुड़े स्थलों को देखने का सुनहरा मौका

The CSR Journal Magazine
Shri Ramayana Yatra: इस यात्रा के अंतर्गत तीर्थ यात्रियों को भगवान राम से जुड़ी जगहों अयोध्या, प्रयागराज, चित्रकूट, सीतामढ़ी, जनकपुर, श्रृंगवेरपुर, नासिक, हम्पी से लेकर रामेश्वरम तक घूमने और प्रभु श्रीराम के दर्शन का मौका मिलेगा। यह रामायण यात्रा 16 रातें/17 दिन की होगी।

अयोध्या से रामेश्वरम तक चलेगी रामायण यात्रा

IRCTC Shri Ramayana Yatra– भारतीय रेल भगवान राम से जुड़े धार्मिक स्थलों के दर्शन के इच्छुक तीर्थ यात्रियों के लिए खुशखबरी लेकर आई है। भारतीय रेल के उपक्रम भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम IRCTC आगामी 25 जुलाई को अयोध्या से रामेश्वरम तक रामायण यात्रा ट्रेन का संचालन करने जा रहा है। रेलवे अधिकारी ने बताया कि IRCTC तीर्थयात्रियों के लिए परिवर्तनकारी यात्रा की सुविधा प्रदान करने की अपनी प्रतिबद्धता पर कायम है। रामायण सर्किट ट्रेन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है।”

अयोध्या श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के निर्माण के बाद लोगों में बढ़ा क्रेज़

22 जनवरी 2024 को पीएम मोदी ने अयोध्या के श्रीराम मंदिर का फीता काटकर रामलला के दर्शन का शुभारंभ किया। रामायण यात्रा को लेकर IRCTC के अधिकारियों ने कहा कि अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर के उद्घाटन के बाद से धार्मिक और सांस्कृतिक पर्यटन को बहुत बढ़ावा मिला है। इससे अलग-अलग जगहों से भक्त इन जगहों पर आने में रुचि दिखा रहे हैं। तभी से IRCTC की ओर से श्रीराम से जुड़े स्थलों की यात्रा का टूर पैकेज बनाया गया है। यह 5वां श्री रामायण यात्रा टूर है, जो पहले टूर के बाद श्रद्धालुओं के उत्साह और प्रतिक्रिया पर सुसज्जित Bharat Gaurav Delux एसी टूरिस्ट ट्रेन से कराया जाएगा, जिसमें रेस्टोरेंट, किचन, शावर, सेंसर वाले वॉशरूम और सीसीटीवी सुरक्षा जैसी सुविधाएं, तीन श्रेणियां में हैं।

दिल्ली से शुरू, रामेश्वरम पर अंतिम पड़ाव

दिल्ली के सफदरजंग स्टेशन से शुरू होने वाली इस रामायण यात्रा के अंतर्गत तीर्थ यात्रियों को भगवान राम से जुड़ी जगहों अयोध्या, प्रयागराज, चित्रकूट, सीतामढ़ी, जनकपुर, श्रृंगवेरपुर, नासिक, हम्पी से लेकर रामेश्वरम तक घूमने और प्रभु श्रीराम के दर्शन का मौका मिलेगा। यह रामायण यात्रा 16 रातें/17 दिन की होगी। ट्रेन का पहला पड़ाव अयोध्या होगा, जहां तीर्थ यात्रियों को राम जन्मभूमि मंदिर, हनुमान गढ़ी, राम की पैड़ी देखने का सुअवसर मिलेगा। इसके बाद नंदीग्राम में भरत-हनुमान मंदिर और भरत कुंड का दर्शन, जनकपुर (नेपाल में) में राम-जानकी मंदिर, धनुष धाम मंदिर और परशुराम कुंड, सीतामढी (बिहार) में जानकी मंदिर और पुनौरा धाम, बक्सर में राम रेखा घाट, रामेश्वर नाथ मंदिर।

काशी में गंगा आरती और बाबा विश्वनाथ के दर्शन

वाराणसी में तुलसी मानस मंदिर, संकट मोचन मंदिर, काशी विश्वनाथ मंदिर और गंगा आरती देखने का सुनहरा मौका मिलेगा। इसके बाद रामायण यात्रा ट्रेन यात्रियों को लेकर सीतामढी (उत्तर प्रदेश) की ओर बढ़ेगी, जहां सीता समाहित स्थल (सीता माता मंदिर) के दर्शन होंगे। यहां से ट्रेन प्रयागराज जाएगी, जहां त्रिवेणी संगम, हनुमान मंदिर और भारद्वाज आश्रम देखने का मौका मिलेगा। यात्रा को आगे बढ़ाते हुए ट्रेन श्रृंगवेरपुर, चित्रकूट, नासिक, पंचवटी, हम्पी होते हुए रामेश्वरम पहुंचेगी। इन स्थानों पर यात्रियों को क्रमशः श्रृंग ऋषि मंदिर, गुप्त गोदावरी, राम घाट, सती अनुसूया मंदिर, त्रयंबकेश्वर मंदिर, सीता गुफा और कालाराम मंदिर, अंजनाद्री पहाड़ी, विरुपाक्ष मंदिर, विट्ठल मंदिर, रामनाथस्वामी मंदिर और धनुषकोडी का दर्शन होगा। यात्रा के दौरान ट्रेन में चाय, नाश्ता, दोपहर और रात का शाकाहारी भोजन दिया जाएगा।

रामायण यात्रा में इन जगहों पर कर सकेंगे दर्शन

अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर, हनुमान गढ़ी, राम की पैड़ी। नंदीग्राम: भरत-हनुमान मंदिर और भरत कुंड। जनकपुर (नेपाल) में राम जानकी मंदिर, धनुष धाम मंदिर और परशुराम कुंड।
सीतामढी (बिहार) में जानकी मंदिर और पुनौरा धाम।
बक्सर में राम रेखा घाट, रामेश्वर नाथ मंदिर। वाराणसी में तुलसी मानस मंदिर, संकट मोचन मंदिर, काशी विश्वनाथ मंदिर और गंगा आरती।
सीतामढी (उत्तर प्रदेश) में सीता समाहित स्थल (सीता माता मंदिर)। प्रयागराज में त्रिवेणी संगम, हनुमान मंदिर और भारद्वाज आश्रम। श्रृंगवेरपुर में श्रृंग ऋषि मंदिर। चित्रकूट में गुप्त गोदावरी, राम घाट और सती अनुसूया मंदिर।
नासिक में त्रयंबकेश्वर मंदिर, पंचवटी (सीता गुफा और कालाराम मंदिर)। हम्पी में अंजनाद्री पहाड़ी, विरुपाक्ष मंदिर और विट्ठल मंदिर। रामेश्वरम में रामनाथस्वामी मंदिर और धनुषकोडी।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!

Latest News

Popular Videos