India vs Germany in Economy: इकॉनमी में चौथे पर भारत, लेकिन तीसरे पायदान पर जाने में कितना है फर्क?
भारत वर्तमान में दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है, जो जापान को पीछे छोड़कर आई है। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के अनुसार, भारत जल्द ही जर्मनी को भी पीछे छोड़ते हुए तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन सकता है। वर्तमान में, भारत की जीडीपी 4.3 ट्रिलियन डॉलर है, जबकि जर्मनी की जीडीपी 4.9 ट्रिलियन डॉलर है।
GDP Gap India vs Germany: चौथे से तीसरे पायदान पर जाने में कितना फर्क?
यह जानने के लिए कि भारत को जर्मनी से पीछे छोड़ने के लिए कितना अंतर है, आइए दोनों अर्थव्यवस्थाओं की जीडीपी देखते हैं। GDP Gap India vs Germany
- भारत की इकॉनमी 4.3 ट्रिलियन डॉलर है
- जर्मनी की इकॉनमी 4.9 ट्रिलियन डॉलर है
India vs Germany in Economy: अब Germany से सिर्फ $0.6 Trillion दूर है।
GDP Gap India vs Germany:
-
India GDP: $4.3 Trillion
-
Germany GDP: $4.9 Trillion
-
Gap: $0.6 Trillion