Myanmar में 7.7 तीव्रता के भीषण भूकंप से भारी तबाही हुई है जिसमें 1000 से अधिक लोगों की मौत होने की ख़बर है। भारत ने Myanmar Earthquake पीड़ितों के लिए Operation Brahma के तहत राहत सामग्री और आवश्यक सहायता भेजी है। भारतीय वायुसेना का सी-130 विमान 15 टन राहत सामग्री लेकर Yangon पहुंचा। भारतीय नौसेना के INS Satpuda और INS Savitri, Myanmar के Yangon Port पोर्ट पहुंचे, 40 टन मानवीय सहायता लेकर! भूकंप से तबाह Myanmar में भारत ने एक फिर ‘First Responder’ की भूमिका निभाई है।
भारतीय विदेश मंत्री S Jaishankar ने दी जानकारी
विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) ने X पर पोस्ट कर बताया, Operation Brahma के तहत भारतीय नौसेना के जहाज INS सतपुड़ा और INS सावित्री 40 टन मानवीय सहायता लेकर यांगून के लिए रवाना हुए हैं। विदेश मंत्रालय (MEA) के प्रवक्ता रंधीर जायसवाल (Randhir Jaiswal) ने बताया कि इस ऑपरेशन का नाम ‘ब्रह्म’ (Brahma) इसलिए रखा गया क्योंकि यह निर्माण और पुनर्निर्माण का प्रतीक है। उन्होंने कहा, “जब Myanmar सरकार और वहां की जनता को इस आपदा के बाद फिर से खड़ा होने में मदद कर रहे हैं, तो ‘Brahma’ से बेहतर कोई नाम का नहीं है। भारत से पहली राहत फ्लाइट 15 टन राहत सामग्री लेकर सुबह 3 बजे हिंडन एयरबेस (Hindon Airbase) से रवाना हुई और सुबह 8 बजे यांगून पहुंची। 80 विशेषज्ञ बचाव कर्मियों की NDRF (National Disaster Response Force) टीम भी Myanmar भेजी गई। Kolkata में रिजर्व टीम तैयार रखी गई है जिसे जरूरत पड़ने पर भेजा जाएगा। MEA प्रवक्ता रंधीर जायसवाल ने कहा कि भारत हमेशा First Responder की भूमिका निभाता रहा है। Myanmar में जब Cyclone Yagi आया था, तब भी भारत ने राहत अभियान चलाया था। विदेश मंत्रालय ने बताया कि Operation Brahma के तहत उत्तर प्रदेश (UP) के आगरा से 118 सदस्यों वाला Field Hospital म्यांमार जाएगा। भारतीय नौसेना के दो जहाज Myanmar भेज दिए गए हैं। इसके अलावा आपदा राहत सामग्री के साथ दो और जहाज भेजे जाएंगे।
#OperationBrahma@NDRFHQ का 80 सदस्यीय खोज एवं बचाव दल Nay Pyi Taw के लिए रवाना हो गया।
वह म्यांमार में चल रहे बचाव अभियान में सहयोग करेंगे।
🇮🇳 🇲🇲 https://t.co/1ETbwxhAZW— Office of Dr. S. Jaishankar (@sjaishankaroffc) March 29, 2025