Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
July 31, 2025

EV Public Charging Stations: देशभर में हाईवे और एक्सप्रेसवे पर लगे 4,557 ईवी चार्जिंग स्टेशन

The CSR Journal Magazine

उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा चार्जिंग स्टेशन

देश में इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Vehicles) को बढ़ावा देने और चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत करने की दिशा में केंद्र सरकार तेजी से काम कर रही है। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को संसद में बताया कि देश के राज्य राजमार्गों (State Highways), राष्ट्रीय राजमार्गों (National Highways) और एक्सप्रेसवे पर अब तक कुल 4,557 EV पब्लिक चार्जिंग स्टेशन (EV Public Charging Stations) लगाए जा चुके हैं।

उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक ईवी चार्जिंग स्टेशन

राज्यसभा में पूछे गए एक सवाल के लिखित जवाब में नितिन गडकरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक 507 पब्लिक EV चार्जिंग स्टेशन हैं। इसके बाद कर्नाटक में 489, महाराष्ट्र में 459, तमिलनाडु में 456 और राजस्थान में 424 चार्जिंग स्टेशन कार्यरत हैं। ये सभी स्टेशन 1,46,342 किलोमीटर लंबी सड़क नेटवर्क पर स्थापित किए गए हैं। गडकरी ने यह भी स्पष्ट किया कि फिलहाल चार्जिंग पॉइंट ऑपरेटरों (Charging Point Operators – CPOs) को प्रोत्साहन देने के लिए कोई विशेष योजना नहीं बनाई गई है।

PM e-Drive योजना के तहत बड़ा लक्ष्य

सरकार ने अक्टूबर 2024 में PM e-Drive योजना की शुरुआत की, जिसका उद्देश्य देशभर में EV चार्जिंग नेटवर्क का विस्तार करना है। इस योजना के तहत केंद्र सरकार ने 2,000 करोड़ रुपए के बजट के साथ 72,000 नए EV चार्जिंग स्टेशन लगाने की योजना बनाई है। इसके लिए प्रमुख स्थलों जैसे मेट्रो शहरों, रेलवे स्टेशन, हवाई अड्डों, टोल प्लाजा और हाईवे कॉरिडोर को चुना गया है। सरकार का जोर केवल बड़े शहरों तक सीमित नहीं है। Tier-2 शहरों में भी चार्जिंग सुविधा को बढ़ावा दिया जा रहा है। 1 अप्रैल 2025 तक इन शहरों में 4,625 EV चार्जिंग स्टेशन कार्यरत होने का अनुमान है।

ईवी सेक्टर में दिख रही है प्रगति

सरकार के इन प्रयासों का सीधा असर EV उपयोगकर्ताओं पर पड़ रहा है। चार्जिंग की सुविधा बढ़ने से इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में भी लगातार इजाफा देखा जा रहा है। अब जब हाईवे और एक्सप्रेसवे पर भी चार्जिंग स्टेशन उपलब्ध हैं, तो लंबी दूरी की यात्रा करने वाले EV यूज़र्स को भी राहत मिल रही है।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
App Store – https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos