Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
May 25, 2025

Indian Economy: अब बस यही तीन देश आगे, दुनिया की चौथी सबसे बड़ी इकोनॉमी बना भारत

Niti Aayog, India Becomes 4th Largest Economy: जापान को पीछे छोड़कर भारत अब दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था (World 4th Largest Economy India) बन गया है। नीति आयोग के सीईओ (Niti Aayog CEO) बीवीआर सुब्रमण्यम ने ये जानकारी दी। उन्होंने नीति आयोग के गवर्निंग काउंसिल की 10वीं बैठक के बाद कहा कि ग्लोबल और इकोनॉमिक माहौल भारत के अनुकूल बना हुआ है। बीवीआर सुब्रमण्यम ने कहा, “हम दुनिया की चौथी सबसे बड़ी इकोनॉमी हैं। आज हम चार हजार डॉलर (4 Trillion Dollar Economy) की अर्थव्यवस्था बन चुके हैं.” उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के आंकड़ों का हवाला देते हुए आगे कहा, “भारतीय अर्थव्यवस्था अब जापान से भी बड़ी हो गई है। India Becomes Fourth Largest Economy Leaving Japan Behind

Indian Economy: अब सिर्फ 3 ही देश है भारत से आगे, ये है लिस्ट

भारत ने ये मुकाम पाकर इतिहास रच दिया है। अब सिर्फ अमेरिका, चीन और जर्मनी की इकोनॉमी ही भारत से आगे है। मुझे उम्मीद है कि हम जल्द तीसरे स्थान पर भी पहुंच जाएंगे।” नीति आयोग के सीईओ ने कहा कि हम अपनी योजना पर कायम हैं और अलग सब कुछ सही रहता है तो अलगे ढाई-तीन सालों में जर्मनी को पीछे छोड़ते हुए हम दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बन जाएंगे। उन्होंने कहा कि भारत ने ये मुकाम ऐसे समय में हासिल किया है, जब US Tariff के चलते दुनियाभर में हलचल है, लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी भारत की ग्रोथ को नहीं रोक सके हैं।

नीति आयोग की बैठक में किन विषयों पर चर्चा हुई

इसके अलावा सुब्रह्मण्यम ने बैठक में चर्चा किए गए मुद्दों की जानकारी देते हुए कहा कि राज्य और केंद्र के बीच देश के विकास को लेकर अहम मुद्दों पर बातचीत हुई। इनमें मैन्युफैक्चरिंग, ग्रामीण और शहरी गैर-कृषि क्षेत्र, ग्रीन, सर्कुलर इकोनॉमी और सेवाएं जैसे मुद्दे शामिल हैं। उन्होंने कहा कि अब देश एक ऐसे स्तर पर आ गया है कि तेजी से उन्नति करने की क्षमता रखता है।

Indian Economy: भारत और जापान की GDP में अंतर

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक की 2025 की रिपोर्ट के मुताबिक, अगले साल 2026 में भारत की GDP 3567.55 अरब डॉलर से बढ़कर 4,187 अरब डॉलर हो जाएगी। वहीं यदि जापान की बात करें तो अनुमान लगाया गया है कि 2026 में इसकी GDP 4,186 अरब डॉलर होगी। IMF की रिपोर्ट के मुताबिक भारत ने वर्ष 2025 और 2026 में 6.2 प्रतिशत से लेकर 6.3 प्रतिशत की दर से विकास कर सकता है।

Latest News

Popular Videos