बिहार के अररिया जिले में दिल दहला देने वाली वारदात पर अदालत ने कड़ा फैसला सुनाया है। एडीजे-4 कोर्ट के जज रवि कुमार ने अपनी ही 10 वर्षीय बेटी की हत्या करने वाली मां पूनम देवी (35) को फांसी की सजा सुनाई है। डेढ़ साल के भीतर स्पीडी ट्रायल में केस का निपटारा किया गया। अदालत ने उस पर 60 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है।
अवैध संबंध का राज खुला, मां ने बना डाली हत्या की प्लानिंग
नरपतगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली पूनम देवी के पति पंजाब में मजदूरी करते थे। उनकी गैरमौजूदगी में उसका रूपेश सिंह नाम के युवक से अवैध संबंध था।
21 जून 2023 को बेटी शिवानी ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया और पिता को सब बताने की बात कही। तभी पूनम ने धमकी देते हुए बेटी को रास्ते से हटाने की योजना बना ली।


