Hyundai Motor CSR: हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) का CSR विंग हुंडई मोटर इंडिया फाउंडेशन (HMIF) ने महाराष्ट्र में ₹56 करोड़ की बड़ी सामाजिक पहल की घोषणा की है। इन कार्यक्रमों का शुभारंभ राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने किया। पहल का मकसद पर्यावरण, स्वास्थ्य, सड़क सुरक्षा और सामुदायिक कल्याण को बढ़ावा देना है। सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि ये पहलें महाराष्ट्र के लोगों के लिए हुंडई की प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं। यह दिखाता है कि हुंडई केवल एक निर्माता नहीं, बल्कि समाजिक प्रगति के लिए जिम्मेदार कॉर्पोरेट नागरिक भी है।
मानवता पर आधारित है हुंडई मोटर का सीएसआर
HMIL के मैनेजिंग डायरेक्टर उनसू किम ने कहा कि हमारी ग्लोबल विज़न Progress for Humanity से प्रेरित होकर, हम समाज में सकारात्मक बदलाव लाने और समुदायों को मजबूत बनाने के लिए समर्पित हैं। महाराष्ट्र हमारे लिए खास है और यहां हम बिजनेस से आगे बढ़कर सीधे लोगों की जिंदगी को छूने वाली पहलें कर रहे हैं।
Hyundai Motor CSR: हुंडई मोटर की प्रमुख सीएसआर प्रोजेक्ट्स
डांगे चौक पर 90.5 एकड़ जमीन पर एक मिलियन पेड़ लगाने का लक्ष्य। यह ₹32 करोड़ का प्रोजेक्ट है और राज्य का सबसे बड़ा हरित क्षेत्र बनेगा। पेड़ लगाने के लिए Miyawaki Technique का उपयोग होगा। ₹4 करोड़ की लागत से ट्रैफिक इंजीनियरिंग सेंटर और ऑर्गेनाइजेशन डेवलपमेंट सेंटर की स्थापना। इससे नागपुर पुलिस की “My Road, My Friend” मुहिम को मजबूती मिलेगी। ग्रामीण समुदायों को सरकारी योजनाओं से जोड़ने, डिजिटल और वित्तीय साक्षरता बढ़ाने तथा दस्तावेज़ी मदद देने की पहल। ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने की पहल। कैंसर जागरूकता और इलाज में सहयोग। स्थानीय खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस। कला और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए आर्थिक सहयोग। ड्राइवर और युवाओं को ऑटोमोबाइल ट्रेनिंग। इन पहलों से साफ है कि हुंडई महाराष्ट्र में केवल कारोबारी नहीं, बल्कि सामाजिक भागीदार के रूप में अपनी भूमिका निभा रही है।