app-store-logo
play-store-logo
November 7, 2025

कौन है Mumbai का Hookah King Sachin Sushil Kumar Suri जो विदेश से मंगाकर युवाओं को बना रहा था नशे का आदी

The CSR Journal Magazine

विदेश से मुंबई तक फैला नेटवर्क, युवाओं को लत लगाने का नया बिजनेस मॉडल उजागर

मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने उस हुक्का किंग (Hookah King) को बेनकाब कर दिया है जो विदेश से अवैध रूप से निकोटीन युक्त हुक्का फ्लेवर (Hookah Flavour) मंगाकर मुंबई और आसपास के इलाकों में सप्लाई कर रहा था। पुलिस की इस कार्रवाई में 3.09 करोड़ रुपये मूल्य का माल जब्त किया गया है। यह मामला इतना बड़ा है कि इसे अब महाराष्ट्र के सबसे बड़े हुक्का रैकेट में से एक माना जा रहा है।

सचिन सुशील कुमार सूरी चला रहा था अंतरराष्ट्रीय हुक्का सिंडिकेट का खेल

Mumbai Hookah Case मुंबई पुलिस की टीम को जानकारी मिली थी कि सचिन सुशील कुमार सूरी एक शातिर कारोबारी विदेशी ब्रांड के नाम पर अवैध हुक्का फ्लेवर मंगवाकर देशभर में सप्लाई कर रहा है। यह माल दुबई और अन्य खाड़ी देशों से मंगाया जा रहा था और मुंबई के गोदामों में स्टोर कर बाजार में भेजा जा रहा था। पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने कस्टम डिक्लेरेशन में गलत दस्तावेज़ लगाकर उत्पादों को फूड फ्लेवर के नाम पर आयात किया, जबकि असल में ये निकोटीन युक्त हुक्का फ्लेवर थे जो भारत में प्रतिबंधित श्रेणी में आते हैं।

पकड़ा गया हुक्का का सरगना, नशे का माल भी जब्त

Hookah King Mumbai Arrest के मामले में The CSR Journal को मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने यह कार्रवाई क्राइम ब्रांच की टीम ने किया। इस छापेमारी में 3.09 करोड़ रुपये का हुक्का फ्लेवर, तंबाकू मिश्रण और संबंधित उपकरण बरामद किए गए। कंपनी के मालिक Hookah King Sachin Sushil Kumar Suri को मुख्य आरोपी के रूप में गिरफ्तार किया गया है।

कौन है यह Hookah King Sachin Sushil Kumar Suri

पुलिस के मुताबिक, आरोपी सचिन सुशील कुमार सूरी इस कारोबार से करोड़ों रुपये कमाए है। वह विदेश से महंगे फ्लेवर के नाम पर तस्करी कर रहा था और मुंबई के हाई-प्रोफाइल हुक्का पार्लरों, लाउंज और कैफे में यह माल पहुंचा रहा था। Hookah King Sachin Sushil Kumar Suri शहर के कई कॉलेज और नाइट क्लबों तक यह फ्लेवर पहुंच चुका था, जिससे युवा वर्ग तेजी से नशे की गिरफ्त में आ रहा था।

कैसे हो रही थी यह डील?

जांच में पता चला है कि आरोपी Hookah Mix के नाम पर निकोटीन बेस्ड तंबाकू फ्लेवर विदेश से ऑर्डर करता था और फिर मुंबई के डीलरों को बेचता था। वह प्रत्येक पैक पर Imported Herbal Flavour का टैग लगाता था ताकि पुलिस या फूड डिपार्टमेंट को शक न हो। पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह नेटवर्क विदेश से ऑनलाइन ऑर्डरिंग और क्रिप्टो पेमेंट्स के जरिए चलता था, जिससे पैसों की ट्रेसिंग मुश्किल हो जाती थी।

युवाओं को नशे की लत में धकेलने वाला नया ट्रेंड

Hookah Addiction Mumbai Youth मुंबई में बीते कुछ सालों में हुक्का पार्लरों की संख्या तेजी से बढ़ी है। हालांकि कई जगह पुलिस ने छापे मारे हैं, लेकिन “विदेशी फ्लेवर” के नाम पर चल रहे ये नेटवर्क अभी भी युवाओं तक पहुंच बना रहे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे फ्लेवर में मौजूद निकोटीन और केमिकल शरीर में गंभीर नुकसान करते हैं, लेकिन “Herbal” नाम से यह चालाकी से बेचे जाते हैं। Mumbai Police पुलिस की यह कार्रवाई बताती है कि मुंबई में “Hookah King” जैसे सिंडिकेट सिर्फ बिजनेस नहीं, बल्कि एक नशे की इंडस्ट्री चला रहे हैं। विदेशी फ्लेवर और ग्लैमरस पैकेजिंग के पीछे छिपा यह अवैध व्यापार युवाओं के स्वास्थ्य और भविष्य दोनों के लिए खतरनाक है। अब देखना यह है कि पुलिस की अगली कार्रवाई में इस नेटवर्क के बाकी खिलाड़ी कब पकड़े जाते हैं।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
App Store – https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos