app-store-logo
play-store-logo
August 18, 2025

चोरों ने पहले आराम से खाई आलू-गोभी फिर घी-चीनी और अचार चुराकर फुर्र हो गए 

The CSR Journal Magazine
 Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश में चोरी की घटना का अनोखा मामला सामने आया है जहां चोरों ने एक घर में पहले खा-पीकर खूब दावत उड़ाई, फिर किचन में रखा खाने का सामान और बर्तन चुराकर फरार हो गए। आमतौर पर चोर किसी भी घर से गहने, नकदी या कोई कीमती सामान चुराकर भागते हैं, लेकिन Himachal Pradesh में चोरी की घटना का एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां के हमीरपुर जिले में चोरों ने सबसे पहले रात को घर में घुसकर खाना बनाकर खूब दावत उड़ाई, फिर उसके बाद रसोई में रखा सारा सामान चुराकर फरार हो गए। हैरानी की बात तो ये है कि इन सब के बीच परिवार गहरी नींद में सोता रहा और उन्हे घर में हो रही चोरी की भनक तक न लगी।

Himachal Pradesh Robbery Case:आलू-गोभी खाकर हुए फरार

मामला हमीरपुर जिले के सलौणी गांव का है। शनिवार 8 मार्च 2025 की रात मकान मालिक अशोक कुमार के घर पर कुछ चोर घुस गए। उन्होंने सबसे पहले किचन में खाना बनाया, रात का बचा हुआ खाना खाया और फिर रसोई में रखे कुछ बर्तन, घी और अचार के डिब्बे लेकर फरार हो गए। घटना को लेकर अशोक कुमार ने बताया कि उनके किचन में ताला नहीं लगा था। सुबह उन्होंने उठकर देखा कि उनकी रसोई से 3 किलो देसी घी, 5 तरह की 7 किलो दालें, 5 किलो चीनी, अचार के डिब्बे, कांसे की 4 थालियां और 1 कुकर गायब था। रात को खाने में आलू-गोभी और मूंग दाल बनाई गई थी। परिवार के भोजन के बाद कुछ रोटियां, दाल और सब्जी बच गई थी, लेकिन सुबह उठकर देखा तो सब गायब था।

खिचड़ी पकती रही, सोते रहे घरवाले

हैरानी की बात ये है कि जिस घर में चोरी की घटना हुई है, वह घर गांव के एकदम बीचोंबीच पर स्थित है। इसके बावजूद परिवारवालों को कोई भनक तक नहीं लगी और वे रातभर बेखबर होकर चैन की नींद में सोते रहे। घटना को लेकर Himachal Pradesh के ग्राम सलौणी की महिला मंडल की प्रधान पिंकी शर्मी ने कहा,’ ये काम किसी पेशेवर चोर का नहीं, बल्कि कुछ शरारती तत्वों या नशेड़ियों का लग रहा है।’ मकान मालिक ने चोरी की घटना की शिकायत Himachal पुलिस में दर्ज कर दी है। Salaoni गांव में हुई यह चोरी पूरे कस्बे में चर्चा का विषय बनी हुई है। चोरों के इस अंदाज़ ने सभी को हैरान कर दिया है। लोग कह रहे हैं कि पहले घरों में जेवर, नकदी सुरक्षित नहीं थी, अब तो रसोई में रखा खाना भी सुरक्षित नहीं रहा।

Latest News

Popular Videos