app-store-logo
play-store-logo
September 3, 2025

जम्मू कश्मीर में बाढ़ के चलते लक्सर-रुड़की रूट की 22 ट्रेनें रद्द, वैष्णो देवी यात्रा दसवें दिन भी रद्द 

The CSR Journal Magazine
जम्मू कश्मीर में भारी बारिश के बाद हुए भूस्खलन के चलते रेलवे ने इस रूट की 22 ट्रेन 30 सितंबर तक अलग-अलग तारीखों में रद कर दी हैं। माता वैष्णो देवी यात्रा ख़राब मौसम की वजह से स्थगित कर दी गई है जिससे कटरा में वीरानी छाई है। बारिश और भूस्खलन के कारण श्रद्धालुओं की आवाजाही पर रोक लगी है। कई यात्री वापस लौट गए हैं जबकि कुछ यात्रा शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं। रियासी जिला प्रशासन स्थिति पर निगरानी रख रहा है और मार्गों की मरम्मत जारी है।

माता वैष्णो देवी मार्ग से गायब श्रद्धालुओं का सैलाब

कश्मीर घाटी में पिछले 24 घंटे से जारी मूसलधार बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। बारिश के चलते नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ गया है और कई स्थानों पर भूस्खलन व जलजमाव की स्थिति बन गई है। माता वैष्णो देवी यात्रा आधार शिविर कटरा, जहां हमेशा श्रद्धालुओं का सैलाब देखने को मिलता था, वातावरण में जय माता दी के जयकारे गूंजते थे, आज वहां सन्नाटा पसरा हुआ है, बाजार सुनसान पड़े हुए हैं, अधिकतर होटल, बाजार बंद हैं। लगातार 10वें दिन भी माता वैष्णो देवी यात्रा स्थगित रही। त्रिकुटा पहाड़ियों में लगातार खराब मौसम के कारण श्री माता वैष्णो देवी यात्रा मंगलवार को भी शुरू नहीं हो पाई। बारिश, भूस्खलन और अचानक आई बाढ़ से उत्पन्न सुरक्षा चिंताओं के कारण एहतियात के तौर पर अधिकारियों ने कटरा आधार शिविर से श्रद्धालुओं की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया है। इस रोक के कारण आधार शिविर और आसपास के इलाके वीरान हो गए हैं। अधिकतर श्रद्धालु वापस घरों को लौट गए हैं परंतु अभी भी कई श्रद्धालु हैं तो यहां रूककर यात्रा के आरंभ होने का इंतज़ार कर रहे हैं।

ख़राब मौसम से यात्रा मार्ग क्षतिग्रस्त

रियासी जिला प्रशासन और श्राइन बोर्ड के अधिकारी स्थिति पर कड़ी नज़र रख रहे हैं। क्षतिग्रस्त मार्गों और सड़कों पर मरम्मत का काम भी युद्ध स्तर पर चल रहा है। गत 27 अगस्त को भारी बारिश और भूस्खलन के कारण श्री माता वैष्णो देवी यात्रा स्थगित कर दी गई थी। अधकुंवारी मार्ग पर अचानक हुए भूस्खलन की वजह से 34 लोगों की मौत हो गई थी। हालांकि जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भूस्खलन के कारणों की जांच के लिए तीन-सदस्यीय उच्च स्तरीय समिति का गठन भी किया है। यह सामान्य तौर पर पहला मामला है जब वैष्णो देवी की यात्रा लगातार दस दिनों से बाधित है। इससे पहले 2020 में कोरोना महामारी के दौरान लॉकडाउन में वैष्णो देवी यात्रा 6 महीने तक बंद रही थी। 2021 की दूसरी लहर में यात्रा तो बंद नहीं हुई थी, मगर लोग बहुत ही कम जा रहे थे। इसके बाद से कभी भी वैष्णो देवी यात्रा पर एक दिन के लिए ब्रेक नहीं लगा था।

कश्मीर में बढ़ा नदियों का जलस्तर, शिक्षण संस्थान हुए बंद

कश्मीर घाटी में पिछले 24 घंटे से जारी भारी बारिश ने हालात बिगाड़ दिए हैं। नदियों का जलस्तर बढ़ने और कई जगहों पर भूस्खलन की वजह से प्रशासन ने श्रीनगर-जम्मू हाईवे को बंद कर दिया है और सभी शैक्षणिक संस्थानों को आज के लिए बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में और बारिश होने का अनुमान जताया है, जिसके मद्देनजर अधिकारियों ने समूची घाटी में स्कूलों- कॉलेजों को आज के लिए बंद करने की भी घोषणा की है।अधिकारियों ने बताया कि हालांकि झेलम नदी और उसकी सहायक नदियां खतरे के निशान से काफी नीचे बह रही हैं, लेकिन श्रीनगर सहित दक्षिण और मध्य कश्मीर के विभिन्न स्थानों पर जलस्त्रोतों में जलस्तर मंगलवार को शुरू हुई बारिश के बाद से तीन फुट बढ़ गया है।

कई जगहों पर लैंड स्लाइड

पिछले 24 घंटे से हो रही भारी बारिश के कारण कई स्थानों पर भूस्खलन और पत्थर गिरने की वजह से श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग बंद करना पड़ा है।अधिकारियों ने बताया कि भारी बारिश के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-44) को सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन के लिए बंद कर दिया गया है। भारी बारिश के कारण कई जगहों पर भूस्खलन, पत्थर गिरने और जलजमाव की स्थिति पैदा हो गई है।

जम्मू- कश्मीर रेलवे ने रद्द की 22 ट्रेनें 

जम्मू कश्मीर में भारी बारिश के बाद हुए भूस्खलन के चलते रेलवे ने इस रूट की 22 ट्रेनें 30 सितंबर तक अलग-अलग तारीखों में रद कर दी हैं। इनके अलावा कुछ ट्रेनों को जम्मू से पहले के रेलवे स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट कर रोका जाएगा। इनमें 14 गाड़ियां लक्सर-रुड़की, लक्सर-हरिद्वार रूट की हैं। पिछले करीब दस दिनों से जम्मू कश्मीर के कई हिस्सों में आपदा के कारण हालात बहुत खराब हैं। इससे जम्मू आने जाने वाली ट्रेनों का संचालन भी प्रभावित है। रेल मुख्यालय को रोजाना कई गाड़ियां कैंसिल, तो कई शॉर्ट टर्मिनेट करनी पड़ रही हैं।

फंसे हुए यात्रियों को निकालने की चल रही क़वायद

लगातार बारिश और अचानक आई बाढ़ के कारण पिछले आठ दिनों से जम्मू संभाग में रेल यातायात बाधित है, जिससे पठानकोट-जम्मू खंड सहित कई जगहों पर पटरियों का संरेखण गड़बड़ा गया है और रेलगाड़ियां टूट गई हैं। इन घटनाओं के मद्देनजर, 26 अगस्त से जम्मू क्षेत्र में भारी बारिश के कारण हज़ारों लोग, खासकर तीर्थयात्री फंस गए हैं, जिससे रेल और सड़क यातायात बुरी तरह बाधित हुआ है। कटरा में माता वैष्णो देवी मंदिर के पास हुए भूस्खलन में 34 लोगों की जान चली गई। जम्मू क्षेत्र में बुधवार तक 380 मिमी बारिश के साथ 1910 के बाद से सबसे भारी बारिश दर्ज की गई। एक अधिकारी ने बताया, “फंसे हुए यात्रियों की आवाजाही को सुगम बनाने के लिए, निम्नलिखित ट्रेन सेवाएं चलाई जा रही हैं, जम्मू तवी-श्री माता वैष्णो देवी कटरा (2 शटल सेवाएं) जम्मू तवी-कोलकाता और श्री माता वैष्णो देवी कटरा-नई दिल्ली।”

जम्मू- कश्मीर में मौसम के लगातार उखड़े तेवर

जम्मू- कश्मीर में मौसम के बिगड़े तेवर के चलते हालात सुधर नहीं रहे हैं। इसे देखते हुए रेलवे ने 30 सितंबर तक के लिए जम्मूतवी, श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा और एमसीटीएम उधमपुर रूट की 22 ट्रेनें रद कर दी हैं। इनमें 14 ट्रेनें लक्सर-रुड़की तथा लक्सर-हरिद्वार रुड़की रूट की हैं। ये गाड़ियां अलग-अलग तारीखों में रद्द रहेगी। जानकारी के अनुसार, 12 ट्रेनों (आने व जाने वाली मिला कर 24 ट्रेन) जम्मू तक नहीं आएगी और रास्ते में ही उन्हें रोक कर वापस अपने गंतव्य की ओर रवाना कर दिया जाएगा। रद्द होने वाली प्रमुख ट्रेनों में जम्मू धनबाद, जबलपुर श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा, एक्सप्रेस, जम्मू काठगोदाम गरीब रथ, जम्मू सराय रोहिल्ला दुरंतो एक्सप्रेस, अर्चना एक्सप्रेस, पूजा एक्सप्रेस, जम्मू नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, स्वराज एक्सप्रेस, सर्वोदय एक्सप्रेस, हापा एक्सप्रेस, कालिका श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा एक्सप्रेस, हावड़ा जम्मू तवी एक्सप्रेस है।

अलग अलग राज्यों से जम्मू आनेवाली वंदे भारत रद्द

हेमकुंड एक्सप्रेस, शालीमार एक्सप्रेस, मौर्य ध्वज, विवेक एक्सप्रेस, जन्मभूमि एक्सप्रेस, कोटा श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा साप्ताहिक रेलगाड़ी, दुर्ग-शहीद कैप्टन तुषार महाजन एक्सप्रेस, सराय रोहिल्ला उधमपुर एसी एक्सप्रेस, नई दिल्ली श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस, श्री शक्ति एक्सप्रेस, नई दिल्ली श्री माता वैष्णो देवी वंदे भारत एक्सप्रेस, अमृतसर श्री माता वैष्णो देवी वंदे भारत एक्सप्रेस को दोनों ओर से रद्द किया जा रहा है। वहीं, जम्मू की बजाए पंजाब या अंबाला से रवाना होने वाली प्रमुख ट्रेनों में जम्मू मेल, जम्मू पूर्ण झेलम एक्सप्रेस, अंडमान एक्सप्रेस, भगत-दे-कोठे जम्मू एक्सप्रेस, बेगमपुरा एक्सप्रेस, हिमगिरी एक्सप्रेस, अमरनाथ एक्सप्रेस, जम्मू गोरखपुर एक्सप्रेस, टाटा मूरी, सियालदह जम्मू तवी हमसफर, लोहित एक्सप्रेस, काठगोदाम श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा, मालवा एक्सप्रेस शामिल है।

वंदे भारत ट्रेन 7 सितंबर से फिर से शुरू होगी

वंदे भारत ट्रेन 7 सितंबर से फिर से शुरू होगी। कुल 5,784 फंसे हुए यात्रियों को जम्मू से सात ट्रेनों में उनकी आगे की यात्रा के लिए रवाना किया गया है। अधिकारी ने कहा, “स्थानीय लोगों और जम्मू और कटरा के बीच फंसे यात्रियों की आवाजाही को सुगम बनाने के लिए दो जोड़ी ट्रेनों के साथ शटल सेवाएं शुरू कर दी गई हैं।” उन्होंने आगे कहा कि जम्मू-कोलकाता और वैष्णो देवी-नई दिल्ली ट्रेनें चल रही हैं।

IMD ने जम्मू-कश्मीर में और बारिश की भविष्यवाणी की

अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार शाम कश्मीर के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई, जबकि मौसम विभाग ने घाटी के कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई है। अधिकारियों ने बताया कि कश्मीर घाटी के कई इलाकों में मंगलवार शाम रुक-रुक कर बारिश हुई और ज़्यादातर हिस्सों में बारिश की तीव्रता हल्की से मध्यम रही, जबकि दक्षिण कश्मीर के कुछ इलाकों में भारी बारिश हुई। अधिकारियों ने कहा कि खराब मौसम के पूर्वानुमान को देखते हुए सभी संबंधित विभाग हाई अलर्ट पर हैं, लेकिन अभी तक घाटी में झेलम नदी और अन्य जलाशय बाढ़ की चेतावनी के निशान से काफी नीचे बह रहे हैं। जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। अगले सात दिनों तक क्षेत्र में हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना जताई गई है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है। अनंतनाग, डोडा, कठुआ, किश्तवाड़, कुलगाम, पुंछ, रामबन, रियासी और उधमपुर जैसे जिलों में मध्यम से उच्च स्तर की बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!

Latest News

Popular Videos