हरियाणा के जींद ज़िले के बराह कलां गांव के 26 वर्षीय युवक कपिल की अमेरिका के कैलिफ़ोर्निया में गोली मारकर हत्या कर दी गई। परिवार के अनुसार कपिल जिस स्टोर में काम करता था, उसके बाहर सड़क पर पेशाब करने से एक स्थानीय व्यक्ति को उसने रोका। इसी बात पर आरोपी ने उस पर गोली चला दी।
खुले में पेशाब करने से रोकने पर मारी गोली
जींद के बराह कलां गांव के सरपंच सुरेश कुमार गौतम ने सोमवार 8 सितंबर 2025 को बताया कि उनके गांव का युवक कपिल, जो लगभग तीन साल पहले अमेरिका गया था, की शनिवार 6 सितंबर 2025 को हत्या कर दी गई। सरपंच ने फोन पर पीड़ित परिवार का हवाला देते हुए कहा, “कपिल को एक स्थानीय निवासी ने उस समय गोली मार दी, जब उसने उसे सार्वजनिक जगह पर पेशाब करने से रोका।”उन्होंने बताया, “ड्यूटी के दौरान कपिल ने देखा कि एक व्यक्ति स्टोर के बाहर सड़क पर पेशाब कर रहा है। कपिल ने उसे रोका तो उस व्यक्ति से उसकी बहस हो गई। बहस के दौरान आरोपी ने बंदूक निकालकर कपिल को गोली मार दी। इससे कपिल के शरीर से खून का सैलाब बह निकला और वह ज़मीन पर गिर पड़ा। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और उसे नज़दीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बाद में कपिल के परिवार को इस घटना की जानकारी मिली।”
अमेरिका के स्टोर में सिक्योरिटी गार्ड था कपिल
मृतक कपिल जींद के बराह कला गांव का रहने वाला था और परिवार का एकलौता वारिस था। कपिल ढाई साल पहले 45 लाख रुपये खर्च करके अमेरिका गया था। कपिल का परिवार खेती-बाड़ी करने का काम करता था। कपिल का जन्म 22 मई 2000 को हुआ था और परिवार ने 45 लाख रुपये खर्च करके कपिल को Dunkey के रास्ते अमेरिका भेजा था। पनामा के जंगलों और Maxico Border को तमाम मुश्किलों से पार कर कपिल अमेरिका पहुंचा था। हालांकि उसे शुरू में गिरफ्तार किया गया था, लेकिन कानूनी कार्यवाही के बाद रिहा कर दिया गया और वह तब से अमेरिका में रह रहा था। कपिल के विदेश जाने में परिवार का लगभग 45 लाख रुपये खर्च हुआ था।
हरियाणा के जींद के 26 वर्षीय युवक की अमेरिका में गोली मार कर हत्या कर दी गई। मामला सिर्फ इतना था कि सड़क किनारे पेशाब कर रहे एक अमेरिकी को उसने टोक दिया। इससे गुस्साए अमेरिका ने पिस्टल निकाल ली और उस पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं।
इससे युवक लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। आसपास… pic.twitter.com/RkuLNyfmEo
— ताई रामकली (@haryanvitai) September 7, 2025
किसान पिता के इकलौते बेटे का मृत शरीर भारत लाने की अपील
कपिल अपने पीछे अपने माता-पिता और दो बहनों को छोड़ गया है। उसके पिता किसान हैं और उनके पास थोड़ी-सी ज़मीन है जिससे किसी तरह उनके परिवार की गुज़रबसर होती है। अब परिवार के सामने कपिल के पार्थिव शरीर को भारत वापस लाने की आर्थिक समस्या खड़ी हो गई है। गौतम ने केंद्र और हरियाणा सरकार से अपील की कि कपिल का पार्थिव शरीर स्वदेश वापस लाने में मदद की जाए। उन्होंने यह भी बताया कि इस संबंध में उनका परिवार डिप्टी कमिश्नर से मिलने की योजना बना रहा है।
अमेरिका में हुए कई भारतीयों पर हमले
इस साल मई में, अमेरिका में एक भारतीय मूल के व्यक्ति को उस समय गोली मार दी गई थी जब एक ग्राहक बनकर आया व्यक्ति दुकान में घुसा और नकदी काउंटर से पैसे लूटने की कोशिश की। पीड़ित ने उसकी बात मानी, लेकिन पैसे लूटने के बाद भी हमलावर ने उसे गोली मार दी। मार्च में एक और घटना सामने आई थी, जब वर्जीनिया के एक डिपार्टमेंटल स्टोर में 24 वर्षीय भारतीय महिला और उसके 56 वर्षीय पिता को गोली मार दी गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी शराब खरीदने के लिए स्टोर पहुंचा और रात में दुकान बंद क्यों है, यह पूछने के बाद उसने पिता-पुत्री पर गोलियां चला दीं।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!